कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus से निपटने के लिए तैयारियां तेज, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल शुरू

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस से बिगड़े हालातों के बाद भारत में इस संकट से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी राज्य अलर्ट मोड पर हैं। देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

राज्य सरकारें सख्ती से करें जांच : राजेश भूषण

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस मॉक ड्रिल को लेकर राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं। राजेश भूषण ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान सतर्कता से तैयारियों की जांच हो। आइसोलेशन से लेकर ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर बिस्तर पर खास ध्यान दिया जाए। मॉक ड्रिल के दौरान टेस्टिंग सुविधा को भी परखा जाएगा। RT-PCR की उपलब्धता से लेकर N-95 मास्क, PPE किट, दवाओं पर भी गौर किया जाएगा।

हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार : मंत्री सांरग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग। यहां ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल हुई। उन्होंने बताया कि हमीदिया अस्पताल में कुल ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 2000 एलपीएम। हमीदिया अस्पताल में कुल 1498 बिस्तर, जिसमे 1045 ऑक्सीजन बेड हैं। इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे जीपीएस सिस्टम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। मंत्री सारंग ने कहा कि हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं।

IMA ने लोगों से की ये अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के बाद कोरोना को लेकर IMA ने लोगों से अपील की है।

  • सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनें।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें। नियमित रूप से हाथ की सफाई करें।
  • बूस्टर डोज समेत कोविड टीकाकरण की अपनी पूरी खुराक जल्द से जल्द प्राप्त करें।
  • समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।
  • सोशल मीडिया और अनाधिकृत चैनलों से फैली अफवाहों से घबराएं नहीं।
  • बुखार, गले में खराश और खांसी आदि कोई भी लक्षण होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें। होम टेस्टिंग किट से या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा से खुद का टेस्ट करें।
  • अंतर्राष्ट्रीय यात्रा समेत अनावश्यक यात्राओं से बचें।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : भारत में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले, कर्नाटक में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी!

संबंधित खबरें...