राष्ट्रीय

केरल: इडुक्की जिले में लैंडस्लाइड से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 2 लापता; रेस्क्यू टीमें सर्च में जुटीं

केरल के इडुक्की जिले में थोडुपुझा तालुका के कुदयाथूर गांव में आज सुबह लैंडस्लाइड हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि केरल के पहाड़ी इलाके में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

घर ढहने से परिवार के लोग दबे

जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के भूस्खलन के बाद एक घर बह गया। घर मलियेक्कल सोमन का था, जो अपनी पत्नी शिजी के साथ मलबे में दब गया है। बचाव अभियान के दौरान सोमन की मां थंकम्मा, बेटी शिमा और उसका बेटा देवानंद (4) मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूस्खलन में इलाके की सड़कें और फसलें बह गई हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस के अनुसार यह घटना 2.30 am बजे की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को जारी पुर्वानुमान में जानकारी दी थी कि आगामी चार दिनों में केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसी को लेकर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: श्रीकृष्ण की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, यमुना में डूबने से 5 लड़कों की मौत

इन जिलों में आज येलो अलर्ट जारी

IMD ने 29 अगस्त को कोट्टायम, अर्नाकुलम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही केरल के तटों पर 29 और 30 अगस्त को मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button