कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : 24 घंटे में देश में 50,407 नए केस दर्ज, मौतों के आंकड़ों में फिर हुआ इजाफा

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 407 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 1,36,962 लोग ठीक हुए और 804 लोगों की मौत हो गई।

संक्रमण दर में गिरावट जारी

देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है। आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर घटकर 3.48% पहुंच गई है। जबकि, शुक्रवार को यह 3.89% रह गई थी। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में भी गिरावट आई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल कोरोना केस: 4.25 करोड़
कुल रिकवरी: 4.14 करोड़
कुल मौतें: 5,07,981
एक्टिव केस: 6,10,443
कुल वैक्सीनेशन: 1,72,29,47,688

24 घंटे में घटे आठ हजार मरीज, मौतें बढ़ी

शुक्रवार को देश में कोरोना के 58,077 मरीज मिले थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में यह संख्या 50 हजार के पास पहुंच गई है। यानी एक दिन में आठ हजार से ज्यादा मरीज घट गए। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना से 657 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके बाद मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में 804 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction : चार साल बाद दो नई टीमों के साथ मेगा ऑक्शन की वापसी, 590 खिलाड़ी; 10 टीमें निकालेंगी पर्स से पैसा

बच्चों के लिए अभी नहीं आएगी वैक्सीन!

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार को एलान किया कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को कोराना वैक्सीन लगानी चाहिए या नहीं, इस बात का फैसला तीसरी डोज का डेटा उपलब्ध हो जाने के बाद किया जाएगा। नतीजे अप्रैल में आने की संभावना है।

रूस में कोरोना के रिकॉर्ड 2 लाख नए केस दर्ज

रूस में शुक्रवार को 203,949 कोरोना केस दर्ज किए गए। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह पहली बार है जब देश में 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Assembly Election 2022 : यूपी की 55 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार, प्रधानमंत्री मोदी कन्नौज में करेंगे रैली

संबंधित खबरें...

Back to top button