कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: लगातार चौथे दिन 4 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, केरल-महाराष्ट्र में संक्रमण ने फिर पसारे पैर

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 4518 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 5.8% ज्यादा हैं। इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,779 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 25,782 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,81,335
एक्टिव केस: 25,782
कुल रिकवरी: 4,26,30,852
कुल मौतें: 5,24,701
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000

1.62 फीसदी पहुंची संक्रमण दर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1.62 फीसदी पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत बना हुआ है।

महाराष्ट्र और केरल में पकड़ी रफ्तार

महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या में 879 का इजाफा हुआ है। इसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6767 हो गई। वहीं केरल में 545 सक्रिय मरीज बढ़े। यहां 8835 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

वहीं दिल्ली में 343, कर्नाटक में 301 और हरियाणा में 148 केस मिले हैं।

पिछले हफ्ते की तुलना में 45% ज्यादा मामले मिले

देश के 10 राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। अकेले केरल और महाराष्ट्र में 60% केस मिले हैं। इन सभी 10 राज्यों में पिछले 1 हफ्ते में केस तेजी से बढ़े हैं। भारत में 7 मार्च से 13 मार्च तक कोरोना के 25000 से ज्यादा केस मिले थे। वहीं, अब 30 मई से 5 जून तक 25000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले हफ्ते में 17361 केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button