कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में केरल में सबसे अधिक 13 मौतें

देश में कोरोना केस की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,338 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2134 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 17,883 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,58,087
एक्टिव केस: 17,883
कुल रिकवरी: 4,26,15,574
कुल मौतें: 5,24,630
कुल वैक्सीनेशन: 1,93,45,19,805

क्या है रिकवरी रेट ?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई।हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.56% दर्ज किया गया।

केरल में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज

केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले 815 आए हैं और ज्यादा 13 मौतें भी हुई हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 7.54 % दर्ज किया गया है। केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 431 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.01% दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 212 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 2.42% है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button