राष्ट्रीय

तमिलनाडु: तंजावुर में रथ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 2 बच्चों समेत 11 की मौत

तमिलनाडु के तंजावुर में एक मंदिर की रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। वार्षिक रथ उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 15 श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा- तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की।

सीएम शिवराज ने जताया शोक

सीएम शिवराज ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, तंजावुर जिले में शोभा यात्रा के दौरान हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से असीम पीड़ा हो रही है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।

कैसे हुआ हादसा?

तंजावुर के कालीमेडु स्थित एक मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे। बुधवार सुबह अप्पर गुरुपूजा उत्सव की पारंपरिक रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा एक मोड़ से गुजर रही थी, इस दौरान रथ पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। करंट की चपेट में आने से रथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

बाल-बाल बचे कई लोग

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में और अधिक लोगों की मौत हो सकती थी। दरअसल इन इलाकों में भारी बारिश के चलते सड़कों पर गड्डे में पानी भर गया था। जिस वक्त रथ में करंट दौड़ा था उसी दौरान सड़क पर गढ़ा होने के कारण करीब 50 लोग पीछे रह गए इस कारण इन लोगों की जान बच गई।

सीएम एमके स्टालिन ने जताया दुख

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तंजावुर में हुई घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें- अब बुलडोजर से ATM लूटा, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान…

संबंधित खबरें...

Back to top button