
भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ से भोपाल लौटते समय विश्वास सारंग की कार सागर-मालथौन के बीच दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे में वे बाल-बाल बच गए। हादसे के समय मंत्री सारंग का परिवार भी साथ था।
#भोपाल : MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_कैलाश_सारंग की कार का हुआ एक्सीडेंट, #टीकमगढ़ से लौटते वक्त डिवाइडर से टकराई कार, हादसे का वीडियो आया सामने@VishvasSarang #PeoplesUpdate#MPNews #Accidente pic.twitter.com/Gzl9i7k70Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 26, 2023
टीकमगढ़ से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात मंत्री सारंग अपने प्रभार जिला टीकमगढ़ से लौट रहे थे। उसी दौरान मालथौन के आगे गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया और वो करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई। हालांकि हादसे में मंत्री सांरग बाल-बाल बच गए, उन्हें मामूली चोट आई है। हादसे के समय मंत्री सारंग कार में अपने परिवार के साथ सावर थे।
बता दें कि, मंत्री सारंग विश्वास सारंग टीकमगढ़ में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। सुबह 5 बजे क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने पहुंचाया गया।
गुजरात में भी हुआ था मंत्री सारंग की कार का एक्सीडेंट
इससे पहले नवंबर 2022 में भी मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का एक्सीडेंट हो गया था। उस समय वे गुजरात में हादसे का शिकार हुए थे। गुजरात प्रवास पर अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में मंत्री सारंग की कार को रांग साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में मंत्री सारंग को मामूली चोटें आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें- गुजरात में मंत्री विश्वास सारंग की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री