ग्वालियरमध्य प्रदेश

पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 60 लाख की स्मैक बरामद, इस जगह से हो रही थी सप्लाई

ग्वालियर। पुलिस द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मुरार व जनकगंज थाना इलाके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 60 लाख रुपए की स्मैक की बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Indore News : क्राइम ब्रांच और गुंडों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

स्मैक के साथ तस्करों को दबोचा

एसएसपी अमित सांघी को बीती रात सूचना मिली थी, कि मुरार थाना क्षेत्र में एसएलपी कॉलेज के पास एवं जनकगंज थाना इलाके में स्थित मंदिर के समीप कुछ तस्कर स्मैक खपाने आ रहे हैं। इस पर उन्होंने क्राइम एएसपी राजेश दंडोतिया को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर क्राइम एएसपी ने क्राइम ब्रांच सहित मुरार और जनकगंज थाने की संयुक्त टीमें गठित कर बताए गए स्थानों पर पहुंचार्इं। जिन्होंने घेराबंदी कर मुरार इलाके से एक तस्कर को करीब 55 लाख रुपए कीमत की 550 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। उधर, जनकगंज क्षेत्र से भी पुलिस टीम द्वारा दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 5 लाख रुपए की 50 ग्राम स्मैक जब्त हुई है।

ये भी पढ़ें: महज ढाई हजार रुपए के लिए ले ली युवक की जान, इंदौर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

तस्कर यूपी से लेकर आए थे स्मैक

तस्करों ने पुलिस को उत्तर प्रदेश से स्मैक लाया जाना बताया है। इनमें से मुरार क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की खेप लाकर स्थानीय तस्करों को सप्लाई किया करता था। जबकि जनकगंज क्षेत्र से गिरफ्तार तस्कर खुद ही पुड़िया बनाकर बेचा करते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button