
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में सड़क हादसा हो गया। रहली थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग पर सड़क क्रॉस कर रहे एक वृद्ध को बचाने के चक्कर में कल देर रात अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार मामा हरिओम पटवा और उनकी भांजी अक्षरा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, कला बाई, रवि शंकर, विनीता, अक्षरा, हरिओम,महेंद्र,रुचि पटवा वाहन से वरमान स्नान के लिए गए हुए थे, जहां से लौटते समय रहली बायपास मार्ग पर वेयर हाउस के पास अचानक से एक वृद्ध सामने आ गया। वृद्ध को बचाने के चक्कर में वाहन पलट गया और यह हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।