इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

विधानसभा प्रत्याशी बनने के बाद बोले कैलाश विजयवर्गीय, “अंदर से खुश नहीं हूं , एक परसेंट भी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी”, पहले महाकाल और फिर बड़ा गणपति के दर्शन  कर शुरू किया कैंपेन

­इंदौर । मैं अंदर से खुश नहीं हूं, सच कर रहां हूं, इसलिए की मेरी लड़ने की इच्छा ही नहीं थी। एक माइंड सेट होता है ना लड़ने का, मुझे अभी भी विश्वास नहीं है कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया। यह  बात इंदौर 1 सीट के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा गणपति मंदिर की सभा में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने मंच से कहा कि, बडे नेता हो गए… अब जाना भाषण देना और निकल जाना… यह सोचा था हमने तो… हाथ जोड़ने कहां जाएं?  हमने तो प्लान बनाया था कि रोज 8 सभा करना है,पांच हेलीकॉप्टर से और तीन कार से सभा करना है पूरे चुनाव में … विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा एक का चुनाव एक एक कार्यकर्ता को लड़ना है आप सभी कैलाश विजयवर्गीय हो और हर एक घर पर आपको दस्तक देना है। कार्यकर्ता क्या चाहता है यह मैं जानता हूं, क्योकि मैं एक जमीनी कार्यकर्ता रहा हुं, कार्यकर्ता चाहता है मान और सम्मान …..

पहले महाकाल फिर गजानन के दरबार पहुंचे कैलाश

विधानसभा चुनाव में एक नंबर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दोपहर को महाकाल दर्शन के लिए सपरिवार उज्जैन पहुंचे।  शाम को बड़ा गणपति के समक्ष पूजा अर्चना कर अपने चुनावी कैंपेंन की विधिवत शुरुआत  की। उन्होने यहां मंच लगा कर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।  मंच पर विजयवर्गीय को किसी ने तलवार भेंट की, तो किसी ने माला से स्वागत किया ।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में  बडा गणपति मंंदिर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पहली सभा को संबोधित किया। मंच पर  विजयवर्गीय पहुंचे तो वहां जाम की स्थिति बनी रही।  मंच पर उनके साथ सत्यनरायण सत्तन, नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, दीपक टीनू जैन, पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा,आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला व अन्य नेता मौजूद रहे ।

संबंधित खबरें...

Back to top button