कोरोना वाइरसताजा खबरस्वास्थ्य

Corona Update : देश में कोरोना के 3,036 नए मामले दर्ज, 7 लोगों की मौत; एक्टिव केस 21 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3036 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 2069 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है। दो दिन पहले ही देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए, जो 2023 में अब तक सबसे ज्यादा हैं। वहीं, बदलते मौसम के साथ एक्सपर्ट्स ने लोगों को वायरल को लेकर भी अलर्ट रहने की सलाह दे दी है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस : 3,036

एक्टिव केस : 21,197

कुल मामले : 4,47,29,284

कुल रिकवरी : 4,41,77,204

कुल मृत्यु : 5,30,901

कुल वैक्सीनेशन : 2,20,66,11,814

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में इस वक्त एक्टिव केस 0.05% हैं, जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.77% है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.77 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 6.12% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.45% दर्ज की गई है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोरोना से 7 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से पंजाब में 2 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां एक्टिव मामलों की संख्या 683 है। दूसरे नंबर पर दिल्ली, जहां 179 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 164 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में क्यों बढ़ रहा संक्रमण

विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में कोरोना के नए मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं वैश्विक स्तर पर मामलों में लगभग 27 प्रतिशत की कमी आई है।

WHO के अनुसार, भारत में कोरोना के नए मामले में 437 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और इस वृद्धि के लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है। यह वैरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 का रिकंबाइंड है। WHO ने 27 फरवरी से लेकर 26 मार्च 2023 तक के कोविड आंकड़ों के आधार पर यह टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना के 29 केस मिले, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कोरोना की स्थिति पर सरकार की पूरी नजर

संबंधित खबरें...

Back to top button