
देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में 2451 नए संक्रमित मिले हैं। लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 54 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। नए केस मिलने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,241 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
कुल मामले: 4,30,52,425
एक्टिव केस: 14,241
कुल रिकवरी: 4,25,16,068
कुल मौतें: 5,22,116
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,26,26,515
डेली पॉजिटिविटी रेट
देश में सक्रिय केस कुल केस की तुलना में 0.03 फीसदी हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि कोरोना रिकवरी रेट 98.75 फीसदी पर कायम है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47% है।
दिल्ली में मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार रात कोरोना के 965 मामले सामने आए थे। राजधानी में अब एक्टिव केस की संख्या 2,970 पहुंच गई है। वहीं कुल पॉजिटिविटी दर 4.71% हो गई है। दिल्ली सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि सभी सरकारी कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों पर 18-59 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती डोजज (बूस्टर डोज) मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.
लौट रहा पाबंदियों का दौर
कोरोना के लौटते खतरे के बीच कई राज्यों में मास्क पर सख्ती लौट गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पंजाब के बाद हरियाणा में भी मास्क पहनना फिर से जरूरी हो गया है। ऐसा ना करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
ओमिक्रॉन के दो नहीं, आठ नए वैरिएंट का पता चला
देश के कुछ राज्यों में बढ़ते संक्रमण के बीच ओमिक्रॉन के दो नहीं बल्कि आठ नए वैरिएंट का पता चला है। इनमें से एक स्वरूप देश की राजधानी में भी मिला है जिसकी पड़ताल इन्साकॉग और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के वैज्ञानिकों ने शुरू की है। जानकारी मिली है कि यह वैरिएंट हाल ही में विदेश यात्रा से दिल्ली लौटे एक कोरोना संक्रमित मरीज में मिला है। हालांकि इसके जन स्वास्थ्य पर प्रभावों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए लोगों को फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है।