इंदौर। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये यात्री दुबई की फ्लाइट से जाना वाला था। उसके पास 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव मिली। उसे कोई लक्षण भी नहीं दिख रहे थे। युवक ने दोबारा रिपोर्ट कराए जाने की मांग की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे अपने साथ राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में लेकर चली गई।
एयरपोर्ट प्रबंधन सूत्रों के अनुसार, मामला बुधवार सुबह का है। 22 साल के यात्री की यहां आरटीपीसीआर जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक को फिलहाल, राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। प्रबंधन ने बताया कि बुधवार को दुबई जाने के लिए इस महीने की तीसरी उड़ान रवाना हुई है। जिसमें इंदौर से 132 यात्री सवार हुए हैं। इसमें से 117 व्यस्क यात्रियों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें से एक पॉजिटिव पाया गया है।
नाबालिग लड़के को लगा दी कोरोना वैक्सीन, चक्कर आए और मुंह से निकलने लगा झाग
दुबई जाने के लिए किराया महंगा
इंदौर से दुबई जाने के लिए किराया महंगा हो गया है। अगले बुधवार को जाने वाली इस उड़ान की अधिकांश सीटें फुल हो गई हैं, जबकि उपलब्ध सीटों का किराया भी बढ़ गया है। 22 सितंबर को इंदौर से दुबई जाने वाली उड़ान का किराया बढ़कर करीब 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है। जबकि वापसी में यह किराया 9 हजार रुपए तक ही है।
कोरोना डेली अपडेट: मंगलवार को 27 हजार नए केस मिले, 38 हजार लोग ठीक हुए; 284 लोगों की मौत हुई