ग्वालियरमध्य प्रदेश

नाबालिग लड़के को लगा दी कोरोना वैक्सीन, चक्कर आए और मुंह से निकलने लगा झाग

किशोर के बीमार पड़ने के बाद हड़कंप मच गया, परिवार ने वैक्सीनेशन सेंटर में हंगामा मचाया

मुरैना। जिले में 16 साल के लड़के को कथित तौर पर कोविड-19 वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद नाबालिग का स्वास्थ्य बिगड़ गया। उसे शुरुआत में चक्कर आए, फिर मुंह से झाग निकलने लगा। घटना के एक दिन बाद अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि नाबालिग लड़के को वैक्सीन कैसे लगाया गया?

मामला अंबाह तहसील के बाग का पुरा इलाके का है। यहां कमलेश कुशवाहा के बेटे पिल्लू को शनिवार को मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर एक टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगाई थी। जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे और उसके मुंह से झाग आना शुरू हो गया। परिजन ने बताया कि अंबाह में डॉक्टर्स ने उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया।

आधार कार्ड में 16 साल की उम्र

मुरैना जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एडी शर्मा ने कहा कि नाबालिग लड़के को कोविड-19 रोधी टीका कैसे दिया गया? इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिल्लू के आधार कार्ड की जांच की जाएगी। पिल्लू के आधार कार्ड के मुताबिक उसकी उम्र 16 साल है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा- पिल्लू के बारे में जानकारी कर रहे

स्वास्थ्य विभाग ने ये भी कहा है कि हम जांच कर रहे हैं कि पिल्लू ग्वालियर पहुंचा या नहीं। अपुष्ट खबरों के मुताबिक वह ग्वालियर जाने के बजाय अपने घर लौट आया। विभाग ने कहा कि पिल्लू के घर एक टीम भेजी गई। हम जांच कर रहे हैं कि क्या पिल्लू मिर्गी से पीड़ित था?

अभी 18 साल के ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही

देश में अभी केवल 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक लगभग 62 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन की एक या दो डोज लगाई जा चुकी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button