
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के पांडव नगर स्थित शशि गार्डन इलाके में शनिवार दोपहर को एक घर के अंदर दो बच्चों का शव मिला है, दोनों बच्चे भाई-बहन थे। दूसरे कमरे में उनकी मां बेहोश हालत में मिली। वहीं पिता का शव पास के रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान श्यामजी चौरसिया (42), कार्तिक चौरसिया (15) और आस्था उर्फ गुन्नू (9) के तौर पर हुई। घायल महिला का नाम शन्नू चौरसिया (40) है। उनकी हालत नाजुक है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पांडव नगर थाने पर एक कॉल आया और शशि गार्डन निवासी श्यामजी (42) के लापता होने की सूचना मिली। उनके भाई ने बताया गया कि, श्यामजी का घर शुक्रवार (19 अप्रैल) से बंद है। घटना की सूचना पर क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। घर के बाहर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर गई। जहां एक कमरे में 15 साल का लड़का और 9 साल की लड़की मृत मिले, दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं। वहीं, दूसरे कमरे में उनकी मां भी बेसुध अवस्था में पड़ी थी।
शुरुआत में पुलिस को आशंका थी कि, श्यामजी फरार हो गया है। हालांकि, जांच के दौरान श्यामजी का शव घर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। उसके छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि, वह शुक्रवार शाम को उनके घर गया था, लेकिन बाहर से ताला लगा मिला। शनिवार सुबह भी घर बंद था, वहीं भाई का फोन भी नहीं लग रहा था। दोपहर में घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, श्यामजी मयूर विहार में चाय की दुकान चलाता था और शशि गार्डन में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था।
#UPDATE | The body of the two minors' missing father, recovered near the Anand Vihar railway track: Delhi Police https://t.co/0X2erCHmrd
— ANI (@ANI) April 21, 2024
ये भी पढ़ें- VIDEO : गुरुग्राम में कुर्सी पर बैठे बात कर रहे थे लोग… अचानक गिर गई श्मशान घाट की दीवार, बच्ची समेत 4 की मौत