राष्ट्रीय

Daughter’s Day: जानें क्यों मनाया जाता है बेटी दिवस और क्या है इसका महत्व

नई दिल्ली। आज घर की रौनक और गर्व का दिन यानी बेटी दिवस है। हर साल के सितंबर महीने के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे यानी बिटिया दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद लोगों को बेटियों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए जागरुक करना है। साथ ही बेटियों को यह अहसास कराया जाता है कि वह बेटों से किसी भी तरह कम नहीं है। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है।

क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे

बेटियों के लिए खास प्यार जताने के लिए डॉटर्स डे मनाया जाता है। सिर्फ बेटियों के लिए ही नहीं, बेटा (Son’s Day, 11 August), मां (Mother’s Day, 10 May), पिता (Father’s Day, 21 June) और यहां तक की दादा-दादी (Grandparent’s Day) के लिए भी साल में एक खास दिन रखा गया है।

भारत में क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे

भारत में बेटी दिवस मनाने की एक खास वजह बेटियों के प्रति लोगों को जागरुक करना। इस दिन बेटी को न पढ़ाना, उन्हें जन्म से पहले मारना, दहेज, घरेलू हिंसा और दुष्कर्म से बेटियों को बचाने के लिए भारतीयों को जागरुक करना है। उन्हें यह समझाना कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि आपके घर का एक अहम हिस्सा होती हैं।

बेटी दिवस के संदेश

  • खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
    बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
    बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब
    वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।
    Happy Daughter’s Day 20

 

  • खिलती हुई कलियां है बेटियां
    मां बाप का दर्द समझती है बेटियां
    घर को रोशन करती है बेटियां
    लड़के आज हैं तो आने वाला कल है बेटियां
    Happy Daughter’s Day 2021

 

  • लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
    सरस्वती का मान हैं बेटियां,
    देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
    परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।
    Happy Daughter’s Day 2021

 

  • देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
    देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
    खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी
    जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।
    Happy Daughter’s Day 2021

 

  • ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी
    इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी
    सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
    हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
    Happy Daughter’s Day 2021

संबंधित खबरें...

Back to top button