ताजा खबरराष्ट्रीय

महादेव बेटिंग ऐप केस : ED की चार्जशीट में पूर्व CM का भी नाम, आरोपी का दावा- भूपेश बघेल के लिए ही भेजा गया था पैसा

रायपुर। महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी की दूसरी चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम फिर आया है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि, आरोपी असीम दास अपने पुराने बयान पर ही कायम है। जिसमें उसने दावा किया था कि, महादेव एप का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए ही भेजा गया था। इससे पहले 12 दिसंबर को दास ने अदालत में कहा था कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है और उसने कभी किसी को नकदी नहीं दी थी।

असीम दास ने दो बार बदला बयान

12 दिसंबर को आरोपी असीम दास ने एक नया बयान दर्ज कराया था और अपने पुराने बयान को गलत बताया था। उसका कहना था कि 3 नवंबर को उसने भूपेश बघेल के खिलाफ जो दावा किया था वह गलत था। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में उसने ऐसा किया था, जो उसके वकील के साथ ही आया था। हालांकि, अब वह फिर अपने बयान से मुकर गया है और पहले बयान पर कायम है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले 2 नवंबर की गिरफ्तारी के बाद 3 नवंबर को उसने अपने बयान में कहा था कि, महादेव बेटिंग ऐप प्रमोटर्स ने चुनाव में खर्च के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को पहुंचाने के लिए 5.39 करोड़ दिए थे।

ईडी ने चार्जशीट में क्या कहा?

ईडी ने 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिनमें शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम है। चार्जशीट में बताया गया है कि, गिरफ्तार किया गया आरोपी असीम दास महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर के लिए भारत में कूरियर का काम करता था। शुभम सोनी के निर्देश पर 2 नवंबर, 2023 को असीम नकद राशि की डिलीवरी के लिए दुबई से रायपुर आया था।

जिस होटल के कमरे में वो रुका था, उसकी तलाशी के दौरान मौके से 5.39 करोड़ रुपए बरामद किए गए। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं ईडी के समन के जवाब में शुभम सोनी ने 26 अक्टूबर को कहा था कि असीम दास ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के साथ काम किया था।

ईडी का यह भी दावा है कि, आरोपी के पास मिले 5.39 करोड़ रुपए इस बात का सबूत है कि वो महादेव बुक प्रमोटर से मिले धन का मैनेजमेंट कर रहा था। उसका उद्देश्य शुभम सोनी द्वारा बताए गए लोगों के पास डिलीवर करना था। असीम दास ने यह भी कहा था कि महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर्स की तरफ से भूपेश बघेल को कुल 508 करोड़ रुपये दिए गए थे।

पूर्व सीएम बघेल ने किया था खंडन

चुनावों से पहले जब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया, तो उन्होंने ईडी के आरोपों का खंडन किया था। उनका कहना था कि तत्कालीन विपक्षी पार्टी बीजेपी अपने राजनीतिक लाभ के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान खुद पीएम मोदी ने महादेव ऐप को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला था।

ये भी पढ़ें- महादेव बेटिंग ऐप; ईडी का दावा- छग सीएम बघेल को कैश कूरियर ने दिए 508 करोड़ रु.

संबंधित खबरें...

Back to top button