इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : अवैध हथियारों की तस्करी करने आया आरोपी गिरफ्तार, 5 पिस्टल बरामद

इंदौर। अब इंदौर अवैध हथियारों का गढ़ बनता जा रहा है। देर रात शहर के आजाद नगर इलाके में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में बड़वानी-धार से 5 अवैध हथियारों को सप्लाई करने आया था। पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश को पकड़ा और उसके बैग से 5 देशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस बदमाश से जानकारी जुटा रही है कि वह पिस्टल इंदौर में किसे सप्लाई करने आया था और अब तक शहर सहित किन-किन इलाकों में इनकी तस्करी कर चुका है।

हथियार सप्लाई करने आया था आरोपी

आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया कि देर रात आजाद नगर इलाके में पुलिस द्वारा चेकिंग लगाई गई थी, जिसमें एक प्रकाश निगवाल नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 5 देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी यह देशी पिस्टल सिकलीगर से खरीद शहर में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने आया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो 20 से 25 हजार में यह पिस्टल खरीदकर उसे थोड़े अधिक मुनाफे में बेच दिया करता था। आरोपी बड़वानी के राजपुर का रहने वाला है और राजपुर में प्रकाश पर घरेलू हिंसा के कुछ मामले भी दर्ज है। देखें वीडियो…

पाचोरी गांव में होता अवैध हथियारों का निर्माण

बुरहानपुर जिले के 5 हजार की आबादी वाला पाचोरी गांव देसी पिस्टल के निर्माण और देशभर में सप्लाई को लेकर जाना जाता है। सतपुड़ा की पहाड़ी पर बसे इस छोटे से गांव में बने हथियारों की मांग देशभर में रहती है। कुछ सालों में दिल्ली हो या फिर जबलपुर, भोपाल, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई… यहां पकड़े गए हथियार पाचोरी से बने निकले हैं। यही नहीं बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, धार जिले के कुछ क्षेत्रों की पहचान ही अवैध हथियारों के निर्माण से है। यहां कई घर हथियारों की फैक्ट्री बने हुए हैं। देशभर में यहां से इनकी तस्करी की जा रही है।

हथियार डीलर कर रहे बड़ी डील

देश के कई राज्यों से अब हथियार डीलर आसानी से इंदौर पहुंचकर हथियारों की बड़ी डील करते हैं। बड़ी मात्रा में हथियार ले जाने वाले डीलर अपने वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इंदौर के पास के जिलों में बनने वाले हथियार की सबसे अधिक मांग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में है। जबकि, छतरपुर, दतिया जैसे जिलों में बनने वाले हथियार की मांग बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ ही जोधपुर, जयपुर और अजमेर में है। खरगोन, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, सेंधवा और देवास के कांटाफोड़ इलाके में सक्रिय अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगरों ने शहर को अपराधियों का गढ़ और हथियार की मंडी बना दिया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में 7 दिन में चौथी हत्या… पत्थर से सिर कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट; देर रात खाली मैदान में मिला शव

संबंधित खबरें...

Back to top button