ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

RSS के कई प्रचारकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल : सुरेंद्र मणि बने भोपाल के विभाग प्रचारक, विवादों में रहे प्रमोद झा को भेजा घर

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने ने एक बड़ा बदलाव किया है। आरएसएस ने अपने प्रचारकों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। भोपाल में लंबे समय से विभाग प्रचारक का जिम्मा संभाल रहे श्रवण सैनी को मध्य भारत प्रांत से बाहर भेजा गया है। वे अब महाकौशल प्रांत के सतना में विभाग प्रचारक होंगे। महाकौशल से सुरेंद्र मणि को भोपाल विभाग प्रचारक बनाया गया है। मध्यभारत प्रांत में वानप्रस्थी कार्य का दायित्व संभाल रहे ओमप्रकाश सिसोदिया अब क्षेत्र में सह सेवा प्रमुख बनाए गए हैं।

संघ ने दो लोगों को किया जिम्मेदारियों से मुक्त

संघ ने प्रचारक प्रमोद झा को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर वापस घर भेज दिया है। प्रमोद झा को पिछले साल संस्कार भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री के दायित्व से भी मुक्त कर दिया गया था। प्रमोद झा से हाल में नर्मदापुरम में हुई संघ की बैठक में प्रचारक पद की जिम्मेदारी से भी ले ली गई। उन पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। लगातार विवादों में रहने के कारण और जांच में दोषी पाए जाने पर संघ ने एक्शन लिया है। वहीं भोजपुर जिला प्रचारक पहलवान सिंह रघुवंशी को भी संघ ने मुक्त कर दिया है।

अन्य प्रचारक भी बदले

  • मंडला विभाग प्रचारक अमित को विद्या भारती महाकौशल में भेजा गया है।
  • रीवा विभाग प्रचारक हरिनारायण को बनाया है।
  • छिंदवाड़ा विभाग प्रचारक लखन जी को बनाया गया है।
  • सतना के संजय को छत्तीसगढ़ भेजा है।
  • सागर के विभाग प्रचारक राजेश शर्मा को सेवा प्रमुख का दायित्व दिया गया है।
  • मंडला विभाग प्रचारक पंकज पांडे, नर्मदापुरम सह विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव बनाए गए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button