
सीहोर/ भोपाल। सीहोर के मुंगावली गांव में 300 फीट गहरे बोर में गिरी बच्ची सृष्टि को 52 घंटे से अधिक चले रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू टीम ने उसे रोबोटिक टेक्निक से बाहर खींचा। फिलहाल बच्ची कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही। सृष्टि को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल सीहोर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिला हॉस्पिटल में सृष्टि का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव लेकर एंबुलेंस से गांव के लिए परिजन रवाना हो गए हैं।
बोर मालिक पर FIR दर्ज
वहीं मंडी थाने में बोर मालिक गोपाल कुशवाह के खिलाफ धारा 188, 308 का अपराध कायम कर लिया है।
रोबोटिक टीम ने बच्ची को बाहर निकाला
3 साल की बच्ची सृष्टि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे खेलते-खेलते खेत में बने बोर में गिर गई थी। बोरवेल में फंसी सृष्टि को निकालने के लिए बुधवार को NDRF व SDRFके प्रयास विफल होने के बाद बैरागढ़ ईएमई सेंटर से सेना के जवानों को बुलाया गया था। आर्मी जवान 300 फीट गहरे बोरवेल में 100 फीट की दूरी पर फंसी सृष्टि को राड हुक से 90 फीट तक ऊपर ले आए थे, लेकिन 10 फीट पहले वह छूटकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची फिसलकर करीब 150 फीट नीचे पहुंच गई है।
#WATCH | The 2.5-year-old girl who was rescued from the borewell in Mungaoli village of Sehore district has passed away#MadhyaPradesh pic.twitter.com/BTlwWMhvYR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 8, 2023
इसके बाद दिल्ली व जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। वही गुजरात की स्पेशल रोबोट टीम से भी मदद मांगी गई थी जो सुबह 9 बजे मुंगावली पहुंची, यहां पहुंचते ही टीम ने बोरवेल से सृष्टि को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। रोबोटिक टीम ने शाम करीब साढ़े 5 बजे बच्ची को बाहर निकाला।
दिल्ली से आई टीम
सीहोर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि, 3 सदस्यों की टीम रोबोट लेकर सीहोर आई है। यह टीम दिल्ली से रात भर गाड़ी ड्राइव कर सड़क मार्ग से सीहोर पहुंची है। इस टीम ने कुछ दिनों पहले जामनगर में ऐसे ही मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। जिसमें कामयाबी हासिल करने वाले रोबोट टीम के एक्सपर्ट महेश ने बताया कि, हमने फर्स्ट डाटा ले लिया है। अभी डाटा प्रोसेस हो जाएगा तो हमें पता चल जाएगा कि क्या स्तिथि है। यह गुजरात से ऑपरेट होगा, कार्य जारी है। इसी के साथ ऑपरेशन में तेजी आ गई है और प्रशासन ने जिला अस्पताल को डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि सभी तैयारियां करके रखें।
29 फीट पर फंसी थी अब 150 पर पहुंची
3 साल की सृष्टि मंगलवार दोपहर करीब एक बचे खेलते-खेलते खेत में बने बोरवेल में गिर गई थी। वह 29 फीट की गहराई पर अटक गई। सूचना मिलने पर मौके पर प्रशासन, पुलिस, SDRF, NDRF की टीमें पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोरवेल के पैरेलल खुदाई की गई। इस दौरान कंपन से बच्ची और गहराई में जा फंसी। अब वह 150 पर पहुंच गई है।
#सीहोर के मुंगावली गांव में तीन साल की बच्ची सृष्टि के 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 30 से ज्यादा घंटे हो गए हैं। #SDRF, #NDRF और #आर्मी की रेस्क्यू की कोशिशें नाकाम रहीं। #दिल्ली की #रोबोटिक_टीम ने शुरू किया ऑपरेशन।@NDRFHQ #SDRF #Sehore #BorewellIncident #SehoreBorewell… pic.twitter.com/cpXETSau2Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023
घर से खेलने को निकली थी सृष्टि
परिवार का कहना है कि ढाई साल की सृष्टि मंगलवार को खेलने के लिए घर से निकली थी। सृष्टि के पिता राहुल कुशवाहा ने बताया कि, घर के पास ही किसी का खेत है। बोरवेल पर एक तगाड़ी रखी थी, जैसे ही बच्ची उस पर बैठी तो वो अंदर गिर गई।