क्रिकेटखेलताजा खबर

WORLD CUP CRICKET 2023 : AUS VS NZ : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की रोमांचक टक्कर, बेहद रोमांचक मैच में कंगारू 5 रन से जीते, 100 ओवर में बन गए 771 रन  

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच परंपरागत प्रतिद्वंदियों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। सांसे रोक देने वाले इस मैच की अंतिम गेंद तक रोमांच चरम पर रहा। हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में कंगारुओं ने कीवीज को केवल 5 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 389 रनों का भारी-भरकम टारगेट दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 383 रन ही बना सकी। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है।

अंतिम 4 गेंदों में चाहिए थे 11, बने केवल 5 रन

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.2 ओवर में 388 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी इनिंग में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 खोकर पर 383 रन ही बना सकी। एक समय ऐसी लग रहा था कि न्यूजीलैंड इस टारगेट को हासिल कर लेगी, लेकिन लगातार गिरते विकेट्स के कारण लक्ष्य पहले मुश्किल और बाद में असंभव हो गया। आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी।

न्यूजीलैंड को लास्ट ओवर की पहली गेंद पर एक रन और दूसरी गेंद पर पांच वाइड के अतिरिक्त रन मिले, दूसरी गेंद फिर से फेंकी गई, जिस पर 2 रन मिले। अब टीम को 4 गेंदों पर 11 रन की जरूरत थी। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने सटीक गेंदबाजी की और अंतिम 4 गेंदों पर केवल 5 रन ही बन सके। आखिरी गेंद पर जीत के लिए न्यूजीलैंड को एक सिक्सर की जरूरत थी, लेकिन ये डॉट बॉल रही। इस मैच में कुल  771 रन बने, जो वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी है। इसके साथ ही मैच में कुल 19 विकेट गिरे।

ट्रेविस हेड बने ‘मैन ऑफ द मैच’

ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे, ट्रेविस हेड ने आज के मैच में सेंचुरी जड़ी। हेड ने 67 बॉल में तेज तर्रार 109 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की तरफ से भी रचिन रवींद्र ने शतक जमाया। रचिन 23 साल की उम्र में दो वर्ल्ड कप शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा कर दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने धारदार बॉलिंग की और 3 विकेट झटके। जबकि, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने अपनी फिरकी में न्यूजीलैंड के 3 बल्लेबाजों को फंसा कर पवेलियन वापस भेजा।

ये भी पढ़ें- World Cup Cricket 2023 : डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button