ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की सिटी बस में गुंडागर्दी का VIDEO, ड्राइवर को लात-घूसों से पीटा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। 11 मिल इलाके में चलती सिटी बस में दो युवक फिल्मी स्टाइल में चढ़े और अचानक ड्राइवर को लात-घूसों से पीटने लगे। इस दौरान जो यात्री ड्राइवर को बचाने आए उनको युवकों द्वारा धमकाया गया। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ महिलाएं तो डर के कारण बस से उतरकर भागने लगीं। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्राइवेट बस के कर्मचारी थे दोनों युवक

दरअसल, घटना मंगलवार दोपहर 1:45 बजे की है। जब सिटी बस नंबर MP 04 PA 4424 के ड्राइवर विवेक उधावनी पर दो युवकों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों युवक एक प्राइवेट बस के कर्मचारी थे। इस हमले से ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। इसे लेकर बस में बैठे यात्रियों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया।

देखें VIDEO…

वीडियो न हो रिकॉर्ड इसलिए तोड़ा CCTV

घटना के दौरान दोनों युवकों ने न केवल ड्राइवर पर हमला किया, बल्कि बस में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। हालांकि, रिकॉर्डिंग पहले ही सर्वर में सेव हो चुकी थी, जिससे घटना की जानकारी मिली है। यह वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों युवक ड्राइवर पर बर्बरता से हमला कर रहे हैं।

कंडक्टर ने नहीं की ड्राइवर को बचाने की कोशिश

हमले के दौरान पास में खड़ा कंडक्टर आनंद कुमार मूकदर्शक बना रहा। उसने ड्राइवर की मदद करने की कोई कोशिश नहीं की। एक यात्री ने जब ड्राइवर को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसे भी धमका दिया।

FIR दर्ज, बदमाशों की तलाश जारी

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) से अधिकृत इस मिडी बस की सवारी (मार्ग संख्या TR-4) करने वाले लोग इस घटना के बाद से दहशत में आ गए। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। इस मामले को लेकर मिसरोद थाने में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button