
खरगोन। जिले में एक आदिवासी युवक की शराब ठेकेदार के गुर्गों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आदिवासी युवक को अवैध शराब की तस्करी के शक के चलते पहले रोका और फिर उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, युवक एक अन्य साथी ने भाग कर अपनी जान बचाई। मामला खरगोन जिले के जैतापुर का है।
आदिवासी युवक की हत्या करने वाले हत्यारे बिहार और भिंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी आरोपी सरकारी शराब ठेकेदार के यहां काम करते हैं। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्यारों ने शव को खदान में फेंका
खरगोन में सरकारी शराब दुकान ठेकेदार के गुर्गों का गुंडाराज इस कदर फैला हुआ है कि उन्होंने एक आदिवासी युवक दिनेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारों ने शव को एक खदान में फेंककर भाग गए। खरगोन के जैतापुर चौकी इलाके की खान बैडी खदान इलाके में युवक दिनेश के शव मिलने से सनसनी फैल गई। अब इस घटना की वजह के खुलासे ने खरगोन पुलिस और आबकारी विभाग को सवालों के घेरे में ला खड़ा कर दिया।
अवैध शराब ले जाने की आशंका में की मारपीट
दरअसल, शराब ठेकेदार के 3 बिहारी युवकों और एक भिंड के युवक ने अवैध शराब ले जाने की आशंका में बाइक सवार 2 आदिवासी युवक दिनेश और कालू को रोका। इसके बाद अवैध शराब ले जाने की आशंका में जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक कालू तो मौके से भाग गया। लेकिन, दिनेश को गुर्गों ने इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ठेकेदार के गुर्गों ने दिनेश के शव को वहीं छोड़कर भाग गए।
#खरगोन : शराब तस्करी के शक में शराब ठेकेदार के गुर्गों ने आदिवासी युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जैतापुर क्षेत्र का मामला, हत्यारे भिंड और बिहार के रहने वाले, देखें #VIDEO @MPPoliceDeptt @CollecterK #Khargone #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WU2oAW0Ccv
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2023
आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में परिजनों ने दिनेश की हत्या के आरोप लगाए हैं। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग भी की है। मृतक युवक के परिजन प्रेम सिंह का कहना है कि उनके भाई की हत्या कर उसे खदान में फेंक दिया गया है। वहीं पुलिस एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला का कहना है कि बाइक से शराब लेकर जा रहे युवक दिनेश और कालू को शराब तस्करी की आशंका में शराब ठेकेदार के कर्मी सोनू सिंह, रोशन सिंह, बिरजू और अरविंद शर्मा ने रोका और पूछताछ करते हुए मारपीट की। जिसमें दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: मुरैना में बस हादसा : यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में जा गिरी, 2 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल