
उज्जैन। गुरुवार को शहर से करीब 50 किमी दूर महिदपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। शाम 5 बजे के लगभग 17 साल का वकार अहमद अपने परिवार के सात लोगों को लेकर क्षिप्रा नदी के रावला घाट पहुंचा था। कुछ देर रुकने के बाद वकार नदी में नहाने के लिए उतर गया। इस दौरान उसका पांव फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जाने लगा। उसे डूबता देख उसकी बुआ 21 साल की बुलबुल और चाची 24 साल की शाहीन बचाने के लिए नदी में कूदीं। लेकिन तीनों ही गहरे पानी में डूबने लगे और कुछ देर में तीनों की मौत हो गई।
रावला घाट पर लगा लोगों का जमघट
तीन लोगों के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही महिदपुर के लोग रावला घाट पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। किले के नजदीक स्थित इस घाट पर मौजूद गोताखोर तुरंत नदी में कूदे और डूबते हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया। गोताखोरों की मदद से तीनों को तत्काल पानी से निकाला गया और एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया।
#उज्जैन : #महिदपुर में दर्दनाक हादसा, #क्षिप्रा_नदी में डूबने से तीन की मौत, 17 वर्षीय नाबलिग और दो महिलाएं डूबीं, तीनों एक ही परिवार के, क्षिप्रा नदी के रावला घाट पर घूमने के लिए गया था परिवार, नहाने के दौरान नाबलिग पैर फिसलने से डूबने लगा, उसे बचाने गईं परिवार की दो महिलाएं भी… pic.twitter.com/abLtlvObKB
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 25, 2024
कस्बे में पसरा मातम
एक साथ हुई तीन मौतों से पूरे महिदपुर कस्बे में मातम पसर गया। शवों फिलहाल शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।