ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Rajinikanth Birthday : कुली से बने फिल्म इंडस्ट्री के थलाइवा, आज कर रहे हैं साउथ से लेकर बॉलीवुड तक पर राज…

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म इंटस्ट्री के थलाइवा आज अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रजनीकांत अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। एक्टर साउथ के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग साउथ और बॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया भर में है। लेकिन, क्या आपको पता है कि एक्टिंग करियर में कदम रखने से पहले थलाइवा कुली का काम किया करते थे। आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें…

घर चलाने के लिए कभी बने कुली तो कभी बस कंडक्टर

रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। वे बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे। लेकिन, महज 9 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। उनका परिवार शुरुआती दौर में आर्थिक रूप से मजबूत नहीं था। इसलिए एक्टर ने कुली की नौकरी की थी। उसके बाद उन्हें बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर की नौकरी मिली थी और कई सालों तक उन्होंने एक कंडक्टर के तौर पर काम किया था।

बस कंडक्टर बनकर किया काम।

के. बालचंद्र संग शुरू किया फिल्मी करियर

कुछ दोस्तों की मदद से रजनीकांत ने अपने एक्टिंग के सपने को बरकरार रखा। बस कंडक्टर के काम के साथ-साथ नाटक में भी भाग लेते रहे। इसी दौरान उनकी मुलाकात फेमस फिल्म डायरेक्टर के. बालचंद्र से हुई। रजनीकांत ने के. बालचंद्र के डायरेक्शन में साल 1975 में आई तमिल ड्रामा फिल्म अपूर्वा रागनल से करियर की शुरुआत की। इसमें कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं। हालांकि, इसमें इनका छोटा-सा नेगेटिव रोल था। इसके बाद शुरुआती दो-तीन साल तक ऐसे ही रोल मिले। फिर उन्होंने भुवन ओरू केलवी कुरी, मालुम मालूरम जैसी फिल्में की।

तमिल ड्रामा फिल्म अपूर्वा रागनल से की शुरुआत।

‘बिल्ला’ फिल्म ने चमकाई किस्मत

अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डॉन’ साल 1978 में आई थी। इस फिल्म का ‘बिल्ला’ नाम से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक बनाया गया था। इस फिल्म में रजनीकांत ने अहम किरदार निभाया था। यह फिल्म रजनीकांत के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी।

फिल्म का ‘बिल्ला’ से मिली पहचान।

 

पहली फिल्म 2000 रुपए में की, आज चार्ज करते हैं 100 करोड़ रुपए

थलाइवा ने फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ 2000 रुपए से शुरुआत की थी। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने श्रीदेवी के साथ एक फिल्म की थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के सौतेले बेटे का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें 2000 रुपए दिए गए थे। वहीं एक्टर आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। आज की डेट में रजनीकांत एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा चार्ज करते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म जेलर रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्हें 110 करोड़ फीस मिली थी।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम

हिंदी सिनेमा में रजनीकांत की पारी 1983 की फिल्म ‘अंधा कानून’ से शुरू हुई थी, जिसे टी रामा राव ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाई थी। उन्होंने अंधा कानून, गिरफ्तार, बेवफाई, जैसी फिल्मों में काम किया। अपनी एक्टिंग के दम पर लगातार हिट फिल्में देने के बाद एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

फिल्म ‘अंधा कानून’ से बॉलीवुड में रखा कदम।

 

10 सालों में कर ली थी 100 फिल्में

रजनीकांत ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में कितनी तेजी से काम किया है, इसका अंदाजा इस आप बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने करियर के सिर्फ 10 सालों में 100 फिल्में कर ली थीं। 100वीं फिल्म ‘श्री राघवेंद्र’ में हिंदू संत राघवेंद्र स्वामी का किरदार निभाया था। हाल ही में एक्टर ने जेलर फिल्म की थी, जो उनके करियर की 169वीं फिल्म थीं।

एक्टर की आने वाली फिल्में

थलाइवा ने अन्नाथे, दरबार, पेट्टा, 2.0, काला, कबाली, रोबोट, शिवाजी दा बॉस जैसी हिट फिल्में दी हैं। एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो वो थलाइवा 170 और लाल सलाम में नजर आने वाले हैं।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Thalaivar 170 में लीजेंड्स का डबल डोज, बिग बी और रजनी सर करेंगे 33 साल बाद एक साथ काम, सेट से वायरल हुआ फोटो

संबंधित खबरें...

Back to top button