
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर जश्न समारोह में शामिल हुए। शिमला में रिज मैदान के मंच से उन्होंने कहा कि आज उनके जीवन में विशेष दिवस है। इस दिवस पर मुझे देवभूमि को प्रणाम करने का अवसर मिला है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से उन्होंने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की।
पीएम ने कहा- भारत ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ा रहा
पीएम ने कहा कि भारत ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ा रहा है। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में ड्रोन सेवाओं से बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। आठ सालों में आजादी के 100वें वर्ष के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ है।
किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी
पीएम मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की। 10 करोड़ किसानों 21 हजार करोड़ रुपए बटन दबाकर जारी किए। अब तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम किसानों के खातों में पहुंच चुकी है।
पहले अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की बात होती थी
2014 से पहले अखबारों की हेडलाइन लूट खसोट, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाज, अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की होती थीं। लेकिन अब वक्त बदल गया है, अब विश्व में भारत की चर्चा होती है। पहले योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने से पहले लुट जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम ने कहा कि आज भारत मजबूरी में नहीं मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है।
देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई है। इसने देश का नुकसान किया है। लेकिन हम देश के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं। जब इरादा लोगों की सेवा और कल्याण करने का हो तो वोट बैंक नहीं बनाए जाते बल्कि लोगों का विश्वास जीता जाता है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Shimla Visit: शिमला में मनेगा केंद्र सरकार के आठ साल का जश्न, विशाल रैली के साथ आज रोड शो करेंगे पीएम मोदी
हिमाचल वीरों की भूमि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जिस घर से सैनिक न हो, ये वीरों की भूमि हैं। ये सैन्य परिवारों की भूमि है। यहां के लोगों को पता है कि पहले की सरकारों ने कैसे सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया। लद्दाख के ताशी ने जीवन सेना में देश सेवा के लिए समर्पित किया और आज पीएम आवास योजना से उनका घर बन पाया है। पूर्व सरकारों ने सैनिकों की मांगों को कभी पूरा नहीं किया।