अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के ग्वादर में आतंकी हमला, 4 चीनी इंजीनियर और 9 पाक नागिरकों की मौत; बलोच आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली

पाकिस्तान के ग्वादर में रविवार दोपहर चीनी इंजीनियर्स पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। इस दौरान 4 चीनी इंजीनियर और 9 पाक नागरिकों की मौत हो गई। हमले में 27 लोग घायल हुए हैं। बलोच आतंकी संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया है। जवाबी कार्रवाई में दो हमलावरों की मौत हो गई है। बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बयान जारी करके आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के मुताबिक, ग्वादर में चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे 7 वाहनों के काफिले पर फकीर ब्रिज पर हमला हुआ। जिसके बाद दोनों ओर से लगातार विस्फोट और गोलीबारी हुई। इस हमले के बाद ग्वादर को पूरी तरह अलर्ट पर कर दिया गया। इसके साथ ही किसी भी वाहन को शहर से निकलने और घुसने पर रोक लगा दी गई।

आज की अन्य खबरें…

BSF और पंजाब पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन, साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद; कुएं से ड्रोन बरामद

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों से तीन अलग-अलग घटनाओं में एक ड्रोन और तीन किलो 530 ग्राम हेरोइन बरामद की है। रविवार सुबह विशेष सूचना मिलने पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला तरनतारन के गांव लखना के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की तलाशी के दौरान, सैनिकों ने गांव के पास एक कुएं से ईंटों से बंधी प्लास्टिक की थैली में रखा हुआ एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन टूटी हुई हालत में बरामद किया।

बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह जिला अमृतसर के गांव धनोए कलां के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान दौरान एक खेत से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी हुई 530 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। इसी प्रकार बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने जिला फिरोजपुर के गांव माचीवाड़ा के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान, सैनिकों ने धान के खेतों से तीन किलो हेरोइन के 3 पैकेट बरामद किए। यह खेप काले रंग के बैग के अंदर रखी हुई थी।

दिल्ली के अलीपुर इलाके में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार शाम केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल अधिकारी के अनुसार, रविवार की छुट्टी होने की वजह से फैक्ट्री के अंदर कोई मौजूद नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, आग बुझाने की कोशिश जारी है।

उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को मारी गोली, हालत नाजुर; आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान। राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मार दी गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि यह गोली उस समय मारी गई है जब उदयपुर के बीएन संस्थान परिसर में राजपूत करणी सेना की बैठक चल रही थी। गोली लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और वैन की टक्कर से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दीदवाना-कुचामन जिले में बस और वैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी लोग वैन में सवार होकर सीकर से नागौर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

इंग्लिश चैनल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पलटी नाव; 6 लोगों की मौत, 50 का रेस्क्यू किया

फ्रांस से इंग्लिश चैनल को पार कर रही प्रावासी यात्रियों से भरी नाव अचानक पलट गई। इस दौरान 6 यात्रियों की मौत हो गई। अभी भी दो लोग लापता हैं। 50 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। ब्रिटेन की गृहसचिव ब्रेवरमैन और फ्रांस की प्रधानमंत्री बोर्न ने पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। मेयर फ्रैंक डेरसिन ने एक एक्स पर ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कैलाइस/विसेंट तट पर एक और हादसा हो गया। हादसे में कई प्रवासी डूब गए हैं। इंग्लिश चैनल पर आए दिन होते हादसों के कारण मेयर ने ट्वीट में कहा कि हमें एक दिन चैनस और भूमध्य सागर में हो रही मौतों के आकड़ों को रिकॉर्ड करना बंद करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे हादसे नाव में क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार होने से होते हैं। जहाज ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित हो जाती है। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

जैसलमेर में BSF के जवानों को ले जा रहा ट्रक पलटा, एक की मौत; 12 से ज्यादा घायल

राजस्थान के जैसलमेर में सड़क हादसा हो गया। भारत पाक सीमा पर ड्यूटी पर जा रहे BSF के जवानों का ट्रक लंगतला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई। जबकि, 12 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं। सभी घायलों का जैसलमेर राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक जवान का नाम एसके दुबे बताया जा रहा है,  जो बिहार का रहने वाला है। जिनकी उम्र 40 साल के करीब थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button