ताजा खबरराष्ट्रीय

पटना में फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, हाइवा और ऑटो की भीषण टक्कर में दो महिलाओं की मौत; 4 घायल

पटना। पटना में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर मेट्रो स्टॉक यार्ड के पास फोरलेन पर हइवा और ऑटोरिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पटना के जक्कनपुर मुहल्ले से पांच महिलाएं ऑटोरिक्शा से करौटा जगदंबा स्थान पूजा करने जा रही थी। फोरलेन पर दौलतपुर मेट्रो स्टॉक यार्ड के निकट एक तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीन महिलाओं को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) और ऑटो चालक को नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय (एनएमसीएच) में भर्ती कराया। मृतका की पहचान जक्कनपुर निवासी नविता देवी (54) और मधु कुमारी (35) के रूप में की गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

फाइल फोटो।

राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुदूर गांव में मंगलवार को छापेमारी करने गए सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, जिसमें एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) मुठभेड़ स्थल पर डटे हैं तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया है।

सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वन क्षेत्र में एक तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था और दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कुछ गोलियां भी चलाई थी। दोनों संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पीठ पर टांगने वाला अपना बैग वहीं छोड़ गए, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया। अधिकारी के मुताबिक, उसमें से कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आखिरी खबर मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।

पूर्व मंत्री डी श्रीनिवास अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में आ रही समस्या

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री धर्मपुरी श्रीनिवास को सांस संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीनिवास (75) का आईसीयू में इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती होने की घोषणा उनके छोटे बेटे धर्मपुरी अरविंद ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए की। उन्हें सोमवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि श्रीनिवास का एक लंबा और प्रतिष्ठित राजनीतिक करियर रहा है। उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मंत्री और तेलंगाना के अलग राज्य के गठन के बाद संसद सदस्य (राज्यसभा) के रूप में कार्य किया है। श्रीनिवास के परिवार और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर आशान्वित हैं तथा उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

तमिलनाडु में कई स्थानों पर ED की छापेमारी, तलाशी अभियान जारी

चेन्नई प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने मंगलवार को राज्य में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि चेन्नई, पुडुकोट्टई और डिंडीगुल में कुछ लोगों के परिसरों पर तलाशी अभियान जारी है। इस संबंध में उन्होंने और जानकारी नहीं दी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में कथित तौर पर रेत खनन से जुड़े लोग शामिल हैं।

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हिंसा, कुकी-जो समुदाय के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या

फाइल फोटो

इंफाल। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में कथित तौर पर प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के सदस्यों ने कुकी-जो समुदाय के तीन जनजातीय लोगों की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर एक वाहन में आए और उन्होंने इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित इरेंग और करम इलाकों के बीच ग्रामीणों पर हमला किया। यह गांव पहाड़ों में स्थित है और यहां जनजातीय लोगों का प्रभुत्व है।

बता दें कि मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मेइती और जनजातीय कुकी समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही है और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अभी हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है। हम केवल इतना जानते हैं कि घटना सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर हुई जब अज्ञात लोगों ने इरेंग और करम वैफेई के बीच एक इलाके में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले 8 सितंबर को मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button