अन्यखेलताजा खबर

भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, एशियन गेम्स से विनेश फोगाट ने नाम वापस लिया; ट्रेनिंग के दौरान हुईं चोटिल, इस तारीख को होगी सर्जरी

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 से पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट घुटने की चोट के कारण हांगझोऊ एशियाई गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। विनेश ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया। बता दें कि एशियन गेम्स चीन के हांगझोऊ में होंगे, यह टूर्नामेंट 23 सिंतबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा।

विनेश फोगाट में ट्वीट में क्या लिखा ?

विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा- मैं एक अत्यंत दुखद समाचार साझा करना चाहती हूं। कुछ दिन पहले 13 अगस्त 2023 को प्रशिक्षण के दौरान मेरे बाएं घुटने में चोट लग गई। स्कैन और जांच करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि दुर्भाग्य से सर्जरी ही मेरे ठीक होने का एकमात्र विकल्प है।

17 अगस्त को होगी सर्जरी

इस चोट के कारण 2018 एशियाई गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता विनेश अपने खिताब की रक्षा नहीं कर सकेंगी और उनकी जगह अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल एशियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। विनेश ने कहा कि मेरी सर्जरी 17 अगस्त को मुंबई में होगी।

भारत के लिए 2018 में जकार्ता में जीता गया अपना एशियाई गेम्स का स्वर्ण पदक बरकरार रखना मेरा सपना था। दुर्भाग्य से इस चोट ने अब मेरी भागीदारी को खत्म कर दिया है। मैंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि अतिरिक्त खिलाड़ी को एशियाई गेम्स में भेजा जा सके।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 : एशियाड में भारतीय टीम की सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री, फाइनल में पहुंचने पर ही खेल सकती हैं हरमनप्रीत

संबंधित खबरें...

Back to top button