ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चीन में असेंबल्ड टैबलेट बांटने पर कांग्रेस का विरोध, कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने वापस लौटाया

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। इसी बीच सदन में विधायकों को चीन निर्मित टैबलेट देने को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है। बता दें, बुधवार को पहली बार आए ई-बजट में विधायकों को बजट देखने-पढ़ने के लिए टैबलेट दिए गए थे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपना टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को वापस लौटा दिया है। कांग्रेस के केके मिश्रा ने पूछा, शिवराज सरकार ने ई-बजट के बहाने सभी विधायकों को चीन असेंबल टैबलेट बांटकर क्या भाजपा की केंद्र सरकार का सपना पूरा किया है?

नेता प्रतिपक्ष बोले- चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की

गुरुवार को सदन शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए टैबलेट विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। चीन के टैबलेट से हमारा डेटा चोरी हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मैंने अपना टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया, आप दो-दो टैबलेट चलाइए।

कमलनाथ ने टैबलेट लौटाने के बताए 3 कारण

बजट के दौरान वितरित किए गए टैबलेट को पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी लौटा दिया है। साथ ही कमलनाथ ने टैबलेट लौटाने के तीन कारण बताए। जिसमें पहला कारण टैबलेट देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा कारण यह टैबलेट ‘असेंबल्ड इन चाइना’ है। तीसरा कारण उन्हें इस टैबलेट की आवश्यकता नहीं है।

विधायकों को बजट में आई-पैड (टैबलेट ) दिए गए थे।

नरोत्तम मिश्रा ने बताया असेंबल का मतलब

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- आप चीन के टैबलेट के मामले पर वोटिंग करा लें।

केके मिश्रा ने पूछा- दोषी कौन?

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर चीन निर्मित टैबलेट के वीडियो और फोटो शेयर कर लिखा, शिवराज सरकार ने ई-बजट के बहाने सभी माननीय विधायकों को चीन निर्मित टैबलेट बांटकर क्या भाजपा की केंद्र सरकार का सपना पूरा किया है? चीन परस्त भाजपा सरकार जवाब दे, दोषी कौन? क्या लाल आंखें इसी तरह दिखाते हैं। उन्होंन कहा, चाइना निर्मित उत्पादों का विरोध करने वाले संघी कहां गए।

टैबलेट किस कंपनी का है मैंने नहीं देखा : ऊषा ठाकुर

संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा, टैबलेट है वह किस कंपनी का है अभी देखा नहीं। लोकलफॉर वोकल के तहत हम मोबाइल टैबलेट निर्मित कर रहे हैं।

मेरे साथ टैबलेट लेकर बैठे थे : सिसोदिया

प्रदेश के भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा, हमारे आदिवासी विधायक कम पढ़े-लिखे हैं, ना समझ है। वो टैबलेट चलाना नहीं जानते हैं। कल उन्हीं के दल के विधायकों ने खंडन किया था कि हम पढ़े-लिखे हैं और टैबलेट चलाना जानते हैं। उन्होंने नई टेक्नोलॉजी को स्वीकार किया। मेरे साथ टैबलेट लेकर बैठे थे। अब भ्रांति फैलाने की कोशिश कर रहे चायना के नाम पर। एप्पल का टैबलेट आप को पसंद नहीं आ रहा तो आप इस्तेमाल मत करना।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button