राष्ट्रीय

8 घंटे से धधक रहा कानपुर का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार, 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक; 2 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। कानपुर के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। यह आग गुरुवार रात करीब 12 बजे लगी है। जानकारी के मुताबिक, 500 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। अभी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। आग लगने से करीब दो हजार करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

चार कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग

कानपुर के सबसे बड़े होजरी बाजार में चार कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 3 बजे दुकानों में आग भड़की थी। सबसे पहले बाजार के ए.आर मार्केट में आग लगने की जानकारी लगी थी, जब तक लोग कुछ कर पाते आग आसपास के मसूद कॉम्प्लेक्स में भी भड़क गई। इसके बाद दूसरे नंबर के मसूद कॉम्प्लेक्स को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी और फिर इन लपटों ने हमराज कॉम्प्लेक्स में मौजूद दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है। घटनास्थल पर मौजूद जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकार तिवारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। बांसमंडी इलाके में स्थित हमराज मार्केट में एआर टावर, मसूद टावर-1, मसूद टावर-2 और हमराज टावर है। टावर के चारों तरफ से आग लगी है। आर्मी फोर्स की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। जल्द ही आग पर काबू पाया जा सकेगा।

1 किमी के एरिया को सील किया

आग के विकराल रूप को देखते हुए बांसमंडी इलाके स्थित आसपास के एक किलोमीटर को सील कर दिया गया है। सभी वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है। पुलिस-प्रशासन ने आसपास के दुकानदारों से दुकानें खाली करने की अपील की है। सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है।

सीएम योगी ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना को संज्ञान में लिया है। सीएम ने कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना को अत्यंत दुःखद बताया। ट्वीट कर लिखा- फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button