
भोपाल/बीना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। सागर जिले बीना में लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल बीना में नया इतिहास रचा जाएगा और इस नए परिसर से लगभग सवा दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
पीएम का एक महीने में सागर जिले में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले पिछले महीने 12 अगस्त को सागर आए थे। इसके बाद पीएम मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमिपूजन करेंगे। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।
इस प्रकार रहेगा PM का कार्यक्रम
- पीएम मोदी सुबह 8:45 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए होंगे रवाना।
- सुबह 10:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी।
- भोपाल से बीना के लिए सुबह 10:10 बजे हेलिकॉप्टर से होंगे रवाना।
- सुबह 11:05 पर बीना हेलीपैड पर लैंडिंग करेगा हेलिकॉप्टर।
- बीना रिफाइनरी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में सुबह 11:15 से होंगे शामिल।
- 12.05 बजे से 12.10 बजे तक बीपीसीएल बीना में शिलान्यास करेंगे।
- दोपहर 12:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आएंगे।
- दोपहर 1:30 पर भोपाल से छत्तीसगढ़ जाएंगे।
- दोपहर 2:45 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे।
एथिलीन और प्रोपलीन का भी होगा उत्पादन
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी राज्य में औद्योगिक विकास को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करने वाले कदम के तहत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाने वाली ये परियोजना लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है।
इंदौर में बनेंगे 2 आईटी पार्क
इस समारोह के दौरान पीएम मोदी नर्मदापुरम जिले में 10 अन्य परियोजनाओं, इंदौर जिले में दो आईटी पार्क, रतलाम जिले में एक औद्योगिक पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक क्षेत्रों की भी आधारशिला रखेंगे। ये नए औद्योगिक क्षेत्र शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगरमालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में स्थापित किए जाएंगे।
बीना में कल रचेगा इतिहास : सीएम
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल बीना में नया इतिहास रचा जाएगा और इस नए परिसर से लगभग सवा दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम चौहान ने अपने बयान में कहा कि 14 सितंबर को बीना की पवित्र धरा पर एक नया इतिहास रचा जाएगा। पीएम मोदी 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की आधारशिला रखेंगे। मध्य प्रदेश में एक ही स्थान पर आया हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। उन्होंने कहा कि इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सवा दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
औद्योगिक हब बनेगा : सीएम
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस निवेश को लाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की अलग-अलग सहूलियतें भी दी हैं। इस निवेश से केवल बीना ही नहीं, बल्कि खुरई, सागर, कुरवाई, सिरोंज, मुंगावली, गंजबासौदा, विदिशा और आसपास का क्षेत्र ऐसा औद्योगिक हब बनेगा कि यहां रोजगार के अवसर सृजित होते चले जाएंगे। क्षेत्रवासी कल का दिन त्योहार और उत्सव के रूप में मनाएं।
ये भी पढ़ें – PM मोदी का MP दौरा : 14 को बीना में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला, एक महीने में दूसरा दौरा