राष्ट्रीय

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, PM मोदी होंगे शामिल; इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली में आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। ये बैठक पार्टी के मुख्यालय में आयोजित की गई है। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जुड़ेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर चर्चा होगी। बता दें कि बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर पाई है। उत्तर प्रेदश के साथ-साथ मणिपुर और पंजाब के उम्मीदवारों को लेकर भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी।

सोमवार को हुई बैठक

बीजेपी कोर कमेटी की बैठकों का सिलसिला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी है। कई दौर की बैठकों के बाद भी अब तक बीजेपी सारे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर पाई है। वहीं गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी अभी सामने नहीं आया है। हालांकि इस संबंध में सोमवार को करीब 9 घंटे बैठक चली।

जेपी नड्डा तय करेंगे उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने अब तक उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 165, उत्तराखंड की 70 में से 59 सीटों और गोवा की 40 सीटों में से 34 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

पंजाब में गठबंधन का एलान

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को एलान कर दिया था कि बीजेपी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखेदव सिंह ढींढसा की पार्टी संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button