ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी बोले- सरकार मुंह न चलाए, 40 हजार रुपए हेक्टेयर का मुआवजा हर किसानों के खातों में डाला जाए

भोपाल। मध्य प्रदेश में असमय बारिश और ओलावृष्टि किसानों पर आफत बनकर टूट रही है। किसानों की फसलें खराब हो गई है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार से निवेदन है कि मुंह न चलाए सीधे 40 हजार रुपए हेक्टेयर का मुआवजा हर किसान के खाते में डाले जाएं।

असमय बारिश-ओलावृष्टि ने किसान की कमर तोड़ दी

उजड़ी हुई फसलें, टूटे हुए सपने और रोता हुआ किसान… कुणाल चौधरी ने कहा कि असमय बारिश और ओलावृष्टि ने किसान की कमर तोड़ दी है। महंगी लागत और बच्चों की तरह फसलों को पालने के बाद जिस तरह से फसलें नष्ट हो चुकी हैं, बारिश से फसलों का कलर उजड़ चुका है, किसान आज संकट में है। सरकार हर बार सिर्फ वादे और भाषण देने का काम करती है।

विधानसभा में चर्चा कर किसानों को राहत दी जाए

कुणाल चौधरी ने कहा कि विधानसभा का सत्र चल रहा है, दो दिन सिर्फ किसानों पर चर्चा हो और एक्चुअल लागत निकालकर किसानों को राहत दी जाए। डीजल दोगुना महंगा हो चुका है, खाद तीन गुना महंगी, मजदूरी तीन गुना महंगी, बीज महंगा, दवाई महंगी, पोटाश महंगा, यूरिया महंगा, डीएपी महंगी हर चीज महंगी हो चुकी है। कहीं न कहीं रोटावेटर से लेकर ट्रैक्टर चलाना भी महंगा हो गया है। पूरी रबी की फसलें खराब हो चुकी है।

किसानों के साथ खड़े होने की जरूरत : कुणाल चौधरी

कुणाल चौधरी ने कहा कि सूदखोर घर पर खड़े हुए हैं। बेटियों की शादी के पैसे देने है। जो फसलों के लिए कर्जा लिया था, वो कर्जा देना है। किसान प्रताड़ित है, संकट में है। सरकार को आज किसान को 40 हजार रुपए हेक्टेयर का मुआवजा पहली फुर्सत में देने की जरूरत है। किसानों के साथ खड़े होने की जरूरत है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button