
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चुरु से विधायक रहे पंडित भंवरलाल शर्मा का रविवार सुबह निधन हो गया है। उन्होंने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि वह लंबे समय से अस्वस्थ थे। इससे पहले उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था।
7 बार विधायक रहे भंवरलाल शर्मा
17 अप्रैल 1945 को जन्में भंवरलाल ने, 17 साल की उम्र में राजनीति शुरू की थी। 1985 में भंवरलाल शर्मा पहली बार विधायक बने थे। वह 7 बार विधायक रहे। इसके बाद 1990 में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और विधानसभा में उप मुख्य सचेतक जैसे पदों पर भी रहे।
ये भी पढ़ें- जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल; जानें कैसे हुआ हादसा
CM अशोक गहलोत ने दुख जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सरदारशहर (चूरू) से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। काफी समय से वो अस्वस्थ चल रहे थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं उनके परिवारजनों के सम्पर्क में था, कल रात एसएमएस अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से जानकारी ली और परिवार से मुलाकात की थी।
तख्ता पलट की कोशिशों को लेकर चर्चा में रहे शर्मा
90 के दशक में वह तत्कालीन भैरोंसिंह शेखावत सरकार के तख्ता पलट की कोशिशों को लेकर भंवरलाल शर्मा चर्चा में रहे थे। शेखावत उस समय बाइपास सर्जरी के लिए क्लीवलैंड गए हुए थे। शर्मा तब सरकार गिराने के लिए अशोक गहलोत से भी मिले थे , तब गहलोत ने उनको समझाया कि शेखावत बीमार हैं एवं इलाज के लिए विदेश गए हैं। ऐसे में षड्यंत्र करके सरकार गिराना नैतिकता के विरुद्ध हो।
ये भी पढ़ें- VIDEO : महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में लगी भीषण आग; 11 लोग जिंदा जले, PM-CM ने जताया दुख
पार्टी से कर दिया गया था निलंबित
कांग्रेस ने भंवरलाल शर्मा को करीब 8 साल पहले राहुल गांधी को जोकर कहने पर निलंबित कर दिया था। हालांकि, बाद में बहाल कर दिया और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी दिया और वे जीत भी गए।