
गोवा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है।
बीजेपी-कांग्रेस में आते-जाते रहे
पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत कई बार बीजेपी-कांग्रेस में आते जाते रहे हैं। उन्होंने राजनीति में अपनी शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी। बता दें कि साल 1994 में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी में संगठन और सरकार दोनों में कई पदों पर काम किया। लेकिन 2005 में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर वापस कांग्रेस में चले गए थे। वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उन्होंने बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी।
कौन हैं दिगंबर कामत ?
- दिगंबर कामत का जन्म 8 मार्च 1954 को मरगाओ, गोवा में हुआ था।
- दिगंबर कामत मडगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- राजनीतिक सफर की बात करें तो वे गोवा के मुख्यमंत्री के अलावा कई बार मंत्री भी बन चुके हैं।
- वे साल 2007 से लेकर 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे।
- 7 बार के विधायक रह चुके दिगंबर कामत साल 2002 के गोवा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए रेस में सबसे आगे थे।
- साल 2007 से लेकर 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं।
- 68 साल के दिगंबर कामत ने अपने गढ़ मडगांव से इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
विवादों में भी रहा कामत का नाम
जानकारी के मुताबिक, दिगंबर कामत पर खनन घोटाला के आरोप लगे थे। बता दें कि साल 2014 में अवैध खनन मामले में SIT ने उनसे लंबी पूछताछ की थी। जब दिगंबर कामत गोवा के मुख्यमंत्री थे, तब राज्य में कथित तौर पर 35 हजार करोड़ रुपये का खनन घोटाला हुआ था। इस मामले में दिगंबर कामत की छवि पर भ्रष्टाचार के दाग लगे थे। हालांकि इसके बाद भी वे जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में धमाका, ऑटो ड्राइवर की मौत; आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी