राष्ट्रीय

श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में धमाका, ऑटो ड्राइवर की मौत; आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन के पास बुधवार को आतंकियों ने धमाका कर दिया। इस धमाके में एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि धमाके के पीछे किसका हाथ है, अभी इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कब हुआ धमाका ?

पुलिस ने बताया कि धमाका उस समय हुआ जब जम्मू जिले की पंजीकरण संख्या वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले, CRPF का एक जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

TRF ने ली जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। TRF ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।

त्राल में आज दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

सोमवार को दो आतंकी हमले हुए

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को दो आतंकी हमले हुए हैं। पहला हमला श्रीनगर के लाल चौक के पास हुआ, जहां आतंकियों ने CRPF के दो जवानों को गोली मार दी। इसमें से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे जवान का इलाज जारी है। पुलवामा जिले के लजुराह गांव में दूसरा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी। दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button