भोपालमध्य प्रदेश

चौकीदारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार, पुलिस के पकड़ने से पहले की एक और हत्या

सागर जिले में एक के बाद एक कर 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भोपाल के खजूरी थाना इलाके में गुरुवार रात एक मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान शिव गौंड के रूप में हुई है। वह सागर के केसली गांव का रहने वाला है। आरोपी ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की हैं। एक गार्ड की हत्या पुणे में भी करना बताया है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर के सीरियल किलर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया आरोपी को सागर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से भोपाल में गिरफ्तार कर लिया।

भोपाल में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या

जानकारी के मुताबिक शिव ने भोपाल में गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे चौकीदार सोनू वर्मा (23) की हत्या करना कबूला है। सोनू ईदगाह इलाके में रहता था। वह खजूरी सड़क इलाके में गोरा जी मार्बल की दुकान में काम करता था। खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे सोनू की उस दौरान हत्या की गई जब वह दुकान में सो रहा था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कुछ समय तक उसने गोवा में नौकरी भी की है। पुलिस आरोपी से अभी और पूछताछ कर रही है।


गृह मंत्री ने सागर पुलिस को बधाई दी

सीरियल किलर की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने भी हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए सागर पुलिस को इस सफलता पर बधाई दी है। गृह मंत्री ने बताया कि हत्यारे ने तीसरी हत्या करने के बाद मोबाइल लेकर आ गया था। मोबाइल लोकेशन से सागर पुलिस हत्यारे का पीछा कर रही थी। गृह मंत्री ने बताया कि हत्यारे ने गिरफ्तारी से पहले भोपाल में एक हत्या कर चुका था। जिसे उसने पूछताछ में कबूल किया। गृह मंत्री ने कहा कि अंधे कत्ल थे। ये एक कठिन टॉस्क था। इसके लिए उन्होंने सागर पुलिस को बधाई दी।

ये भी पढ़ें: जागते रहो चौकीदार…! सीरियल किलर ने की 4 की हत्या, पुलिस ने आरोपी का स्कैच किया जारी; गृह मंत्री ने कही ये बात

इन जगहों पर हुई हत्या

  • गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे चौकीदार सोनू वर्मा (23) की हत्या करना कबूला है। सोनू ईदगाह इलाके में रहता था। वह खजूरी इलाके में गोरा जी मार्बल की दुकान में काम करता था। रात करीब डेढ़ बजे सोनू की उस दौरान हत्या की गई जब वह दुकान में सो रहा था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
  • आरोपी ने कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़ा मारकर। मृतक का नाम कल्याण सिंह लोधी, उम्र 57 साल निवासी भैंसा क्षेत्र। आरोपी ने वारदात को 27 अगस्त की रात 1 बजे से 3 बजे के बीच अंजाम दिया। जांच के दौरान कारखाने के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध नजर आया है।
  • आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। मृतक का नाम शंभूदयाल दुबे, उम्र 60 साल निवासी आनंद नगर मकरोनिया। आरोपी ने वारदात को 29 अगस्त की रात 1 बजे से 3 बजे के बीच अंजाम दिया। जांच के दौरान मौके से मोबाइल बरामद हुआ, फिगर प्रिंट लिए गए हैं।
  • मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में एक निर्माणाधीन मकान में रात के समय सो रहे व्यक्ति मंगल अहिरवार पर फावड़े से जानलेवा हमला किया, मंगल को घायल अवस्था में इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया था। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपी ने वारदात को 30 अगस्त की रात 1 से 4 बजे के बीच अंजाम दिया।
  • कुछ महीनों पहले मई में मकरोनिया थाना क्षेत्र में भी निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे सोते समय सिर पर डंडों से हमला कर चौकीदार की हत्या की गई थी। मृतक का नाम उत्तम पुत्र कंछेदी रजक (58) निवासी पिपरिया करकट। आरोपी ने वारदात को 1 मई की रात 12 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया। चार महीने बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button