मध्य प्रदेश

रतलाम में प्रकाश नगर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राजस्थान जा रही कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 3 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। महिला को  बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार राजस्थान का बताया जा रहा है।

कहां हुआ हादसा ?

हादसा प्रकाश नगर फोरलेन पर हुआ। बता दें कि कार में पांच लोग सवार थे। जो इंदौर से रतलाम की तरफ आ रहे थे। तभी अचानक बिलपांक थाना क्षेत्र के जमुनिया फंटे के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई।

प्रकाश नगर फोरलेन पर हुआ हादसा

कार क्षतिग्रस्त हुई

जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया।

कार सवार लोगों की नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि कार सवार लोगों की पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि घटनास्थल पर मोबाइल फोन मिले हैं, जिनके आधार पर उनके परिजन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button