
नई दिल्ली। इजराइल-जॉर्डन सीमा पर एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान केरल के थुंबा निवासी एनी थॉमस गेब्रियल (47) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गेब्रियल चोरी-छिपे इजराइल में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी जॉर्डन के सैनिकों ने उसे गोली मार दी। इस घटना की पुष्टि जॉर्डन में स्थित भारतीय दूतावास ने की है। दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि वे मृतक के परिवार के संपर्क में हैं और उसके शव को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटे हैं।
कैसे हुई घटना
रिपोर्ट के अनुसार, घटना 10 फरवरी की है, लेकिन मृतक के परिवार को इसकी सूचना 1 मार्च को मिली। परिवार के अनुसार, एनी थॉमस गेब्रियल 5 फरवरी को तमिलनाडु के प्रसिद्ध ईसाई तीर्थस्थल वेलंकन्नी जाने की बात कहकर घर से निकला था। हालांकि, इसके बाद वह चार अन्य लोगों के साथ एक एजेंट की मदद से जॉर्डन पहुंच गया।
चारों लोग 3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर जॉर्डन पहुंचे थे। यहां से वे अवैध रूप से इजराइल की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जॉर्डन की सेना ने उन्हें सीमा पर रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे भागने लगे, तो सैनिकों ने उन पर गोली चला दी, जिसमें गेब्रियल की मौके पर ही मौत हो गई।
भारतीय दूतावास की आई प्रतिक्रिया
जॉर्डन में भारतीय दूतावास ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मृतक के परिवार से संपर्क में हैं और उसके शव को भारत लाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। परिवार को भेजे गए आधिकारिक ईमेल में भारतीय दूतावास ने एनी थॉमस गेब्रियल की मौत की पुष्टि की और बताया कि वह 10 फरवरी को गोली लगने से मारा गया।
ये भी पढ़ें-Microsoft ने Skype को बंद करने का किया ऐलान, 5 मई 2025 आखिरी तारीख, जानें ‘Teams’ पर कैसे ट्रांस्फर करें चैट
2 Comments