ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : कमलनाथ के गढ़ को भेदने 19 मार्च आएंगे अमित शाह; केंद्रीय गृह मंत्री का एक महीने के अंदर दूसरा दौरा

भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी फिर से सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरों का सिलसिला जारी है। इसी बची पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 19 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे।

यह दूसरा मौका होगा कि जब अमित शाह छिंदवाड़ा आएंगे। इससे पहले वे पिछले चुनाव में पांढुर्ना में आमसभा को संबोधित करने आ चुके हैं। वहीं 24 फरवरी को भी अमित शाह सतना आए थे। यानि एक महिने के ये उनका दूसरा दौरा है। अमित शाह के दौरे को लेकर छिंदवाड़ा की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है।

कमलनाथ के किले को ढहाने की तैयारी

इस बार शाह के दौरे को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, क्योंकि भाजपा का फोकस कमलनाथ के गढ़ में परचम लहराने का है। लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ परिवार का कब्जा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है। कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए तरह-तरह की रणनीति बनाई जा रही है।

आदिवासियों पर फोकस, बादल भोई की जन्मस्थली जाएंगे शाह

दरअसल, तमाम कोशिशों के बावजूद छिंदवाड़ा में भाजपा सफल नहीं हो पा रही है। ऐसे में उस इलाके के आदिवासियों को साधने की कवायाद शुरू कर दी है। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी आदिवासियों को लुभाने में जुटी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सतना के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ रहे हैं। पिछले माह सतना में वे शबरी कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल हुए थे। छिंदवाड़ा आगमन पर अमित शाह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई की जन्मस्थली तीतरा गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रदेश में 230 में से 47 सीटें अजजा के लिए आरक्षित हैं।

पुलिस ग्राउंड में होगी सभा

सूत्रों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आमसभा छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड में होगी। वे कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों की विशेष फीडबैक बैठक भी लेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी छिंदवाड़ा दौरे पर संकेत दिया था कि अब भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व छिंदवाड़ा के सातों विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर फोकस कर रहा है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोले- कांग्रेस की सरकार ने जनजाति की सभी योजनाएं बंद की; CM ने कहा- आतंक, अन्याय, भ्रष्टाचार का अंत करने मोदी-शाह आए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button