
पटना सिविल कोर्ट में शुक्रवार को धमाका हो गया। जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की चपेट में आने से एक दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मौके पर कई आला अधिकारी मौजूद हैं।
कैसे हुआ धमाका ?
जानकारी के मुताबिक, कदमकुआं थाने के सब इंस्पेक्टर पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर एक बम लाए थे। बता दें कि ये बम पिछले दिनों शहर के पटेल छात्रावास से बरामद किया गया था, जिसे कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने को लेकर लाया गया था। कोर्ट में सुनवाई से पूर्व सब इंस्पेक्टर विस्फोटक को एक टेबल पर रखकर कागजी खानापूर्ति कर रहे थे। इसी दौरान टेबल पर रखा बम अचानक फट गया।
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि एएसआई कदम कुवां मदन सिंह का दाहिना हाथ जख्मी हो गया है। घटना के तुरंत बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।