ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Ira-Nupur Pre Wedding : आमिर खान की बेटी इरा खान के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू, ‘केलवन’ सेरेमनी की फोटो आई सामने; इस दिन करेंगी शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी ‘इरा खान’ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ वह शादी करने वाली हैं। फैंस को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। दोनों की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन्स भी शुरू हो गए हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

‘केलवन’ सेरेमनी से हुई फंक्शन्स की शुरुआत

शादी से पहले इरा खान और नुपुर शिखरे के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत ‘केलवन’ सेरेमनी से हुई। इस फंक्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इरा के होने वाले पति नुपुर एक महाराष्ट्रियन हैं, इसलिए यह महाराष्ट्रीयन शादी में अहम फंक्शन में से एक है। केलवन फंक्शन में दूल्हा और दुल्हन की फैमिली को शादी से पहले दोनों के परिवार को खाने पर इनवाइट किया जाता है। इसमें ट्रेडिशनल स्वादिष्ट भोजन खिलाया जाता है। ताकि लड़का-लड़की के घरवाले एक-दूसरे को अच्छे से जान सके और शादी की बात कर सके। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के घर वालों की ओर से कपल को गिफ्ट भी दिए जाते हैं।

आमिर खान नहीं हुए फंक्शन में शामिल

इरा ने ‘केलवन’ सेरेमनी की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वे पिंक लहरिया साड़ी के साथ नथ  पहने हुए महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, नुपुर प्रिटेंड कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सबसे खूबसूरत पल, नुपुर अपने हाथों से इरा को खाना खिला रहे हैं। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस दौरान इरा और नुपुर दोनों के रिश्तेदार और करीबी दोस्त तस्वीरों में उनके साथ दिखाई दिए, लेकिन इरा के पापा आमिर खान नजर नहीं आए।

इटली में किया था प्रपोज

इरा के पिता आमिर खान ने एक इंटरव्यू  में बताया था कि जब इरा डिप्रेशन में थीं तब नुपुर ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था। कपल ने पिछले साल नवंबर 2022 में इंगेजमेंट की थी। इससे पहले नुपुर ने एक जर्नी के दौरान इटली में इरा को प्रपोज किया था। इरा ने भी खुशी-खुशी हां कह दी थी। दोनों की सगाई में आमिर खान, रीना दत्ता, आमिर की पहली पत्नी किरण राव समेत परिवार के कई सदस्य शामिल हुए थे।

उदयपुर में करेंगे शादी

इरा के होने वाले दुल्हा यानी नुपुर एक सेलिब्रेटी फिटनेस ट्रेनर हैं। दोनों न्यू ईयर से अपने नए सफर की शुरूआत करेंगे। वे 3 जनवरी  2024 को कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद कपल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे। वहीं, आमिर ने 13 जनवरी को मुंबई में दोनों की शादी का रिसेप्शन रखा गया है।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- Tiger 3 : ‘टाइगर 3’ का नया प्रोमो जारी… जानें एडवांस बुकिंग से लेकर फिल्म के सर्टिफिकेशन तक सारी डीटेल्स

संबंधित खबरें...

Back to top button