भोपालमध्य प्रदेश

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगे जमीनें कब्जाने के आरोपों की जांच करेगी कांग्रेस की समिति, 5 को जाएगी जैसीनगर

भोपाल। शिवराज सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिजनों द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जों के आरोपों पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का कहना है कि राहतगढ़ के जैसीनगर में मंत्री और उनके परिजनों द्वारा किसानों, कर्मचारियों, मंदिरों और कोऑपरेटिव सोसायटी की जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इसकी सच्चाई जानने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सैयद साजिद अली की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी बनाई है। उन्होंने कमेटी को जैसीनगर जाकर जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

बुधवार को कमेटी ने बैठक की। इसमें तय हुआ कि 5 फरवरी 2023 को कमेटी के सदस्य जैसीनगर जाएंगे। यह कमेटी उन लोगों से मुलाकात करेगी, जिन लोगों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। कमेटी के अध्यक्ष साजिद अली ने बताया कि कमेटी के सभी सदस्य स्थानीय स्तर पर आयोजित संत रविदास जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को रिपोर्ट देंगे। इस कमेटी में सागर ग्रामीण के प्रभारी अवनीश भार्गव, मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समिति के सदस्य सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवर लोधी, महामंत्री पीसीसी प्रभुसिंह ठाकुर, विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी पारूल साहू, जिला शहर कांग्रेस सागर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें MP News : पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-1 की मौत, 13 बच्चों को जन्म देकर बढ़ाया था बाघों का कुनबा

संबंधित खबरें...

Back to top button