
मुरैना में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां महापौर के बाद अब कांग्रेस ने सभापति की कुर्सी पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस के राधारमण दंडोतिया ने भाजपा की भावना मंडलेश्वर हर्षाना को हराया है। कांग्रेस के राधारमण दंडोतिया को 27 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की भावना मंडलेश्वर को 21 वोट मिले हैं। बाउंसरों की देख-रेख में कांग्रेसी पार्षदों को बस से न्यू कलेक्ट्रेट लाया गया। यहां बाउंसरों ने सभी पार्षदों को बस से उतारकर उन्हें न्यू कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंचाया था।
सभापति को लेकर चला घमासान
मेयर की सीट पर कब्जा करने वाली कांग्रेस अब सभापति की कुर्सी पर भी कब्जा जमाने में कामयाब हो गई है। इससे मेयर के लिए अब नगर सरकार चलाने की राह आसान हो गई है। इसके साथ ही अब अपील समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी। मुरैना में नगर निगम में सभापति चुनाव को लेकर कई दिनों से घमासान चल रहा था। बीजेपी-कांग्रेस अपने पार्षदों को एकजुट रखना और निर्दलीयों को तोड़कर अपने खेमे में लाना एक चुनौती बना हुआ था।
दरअसल, सबलगढ़ नगर परिषद के 18 वार्डों में से 7 पार्षद कांग्रेस के, भाजपा के 5 और 6 निर्दलीय पार्षद जीते हैं। कांग्रेस का पलड़ा कुछ हद तक भारी है, क्योंकि कुछ निर्दलीय पार्षद कांग्रेस के साथ हैं। कांग्रेस को अपने पार्षदों में सेंधमारी का डर है, इसलिए सभी कांग्रेसी पार्षदों को राजस्थान फिर दिल्ली में गुप्त स्थान पर रखा।
कांग्रेसी पार्षदों को पुलिस ने रोका
राजस्थान से आधी रात को लौट रहे सबलगढ़ नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षदों को मुरैना पुलिस की क्राइम ब्रांच (एसपी की स्पेशल टीम) ने हाईवे पर रोक लिया। पुलिसकर्मी कांग्रेस पार्षदों की गाड़ियों को छीनकर उन्हें दूसरे वाहनों में बैठाने लगे। इसी दौरान मुरैना विधायक राकेश मावई और कई कांग्रेस नेता मौके पर पहुंच गए। विधायक ने कांग्रेस पार्षदों को जबरन ले जाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों को फटकारा और वीडियो बनता देख पुलिस टीम वहां से भागी।
बाउंसरों की निगरानी में बस से उतरे कांग्रेस पार्षद
#मुरैना में सभापति #चुनाव के लिए कांग्रेस के पार्षदों को बसों से बाउंसरों के सुरक्षा में कलेक्ट्रेट ले जाया गया। देखें #वीडियो@INCMP @CEOMPElections #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UgpE1CMpAW
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 5, 2022
ये भी पढ़ें: ग्वालियर सभापति की सीट पर BJP का कब्जा, मनोज तोमर ने 1 वोट से जीता चुनाव
ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस का प्रदर्शन : भोपाल में राजभवन का घेराव… इंदौर में कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन