
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो बदमाशों ने नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने डीआरपी लाइन के खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर फरियादी से 15 हजार रुपए लूट लिए थे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि, कुछ दिन पहले भागीरथ पिता नारायण कुमावत उम्र 56 वर्ष जब बंगाली चौराहे से डीआरपी लाइन की ओर आ रहे थे। उन्होंने पहले गोयल नगर एटीएम से 25 हजार रुपए निकाले। रास्ते में आते वक्त उसने 10 हजार रुपए मुसाखेड़ी में किसी व्यक्ति को दिए। जिसके बाद फरियादी के पास जेब में 15 हजार रुपए रखे हुए थे। तभी डीआरपी लाइन के पास दो अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।
फरियादी द्वारा थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#इंदौर : #डीआरपी लाइन के पास बदमाशों ने नकली #क्राइम_ब्रांच के #अधिकारी बनकर फरियादी से 15 हजार की लूट की थी, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है : #धर्मेंद्र_भदौरिया, डीसीपी जोन-3@CrimeIndore @MPPoliceDeptt @DGP_MP #MPNews #PeoplesUpdate @CP_INDORE #CrimeBranch pic.twitter.com/rr6CxVRVcD
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 25, 2023
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
आरोपी शहर में कई जगह नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। वहीं पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है। शहर में उन्होंने इस तरह से नकली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर कहां-कहां पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इसका भी पता लगाया जा रहा है।