
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को भारत ने दूसरा पदक अपने नाम किया है। भारतीय वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भारवर्ग ब्रॉन्ज मेडल जीता। गुरुराजा पुजारी ने स्नैच में 118 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 151 का स्कोर बनाया। उन्होंने कुल 269 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।
#कॉमनवेल्थ_गेम्स में #भारत ने दूसरा #मेडल जीता। वेटलिफ्टर #गुरुराजा_पुजारी ने मेंस 61 KG कैटेगरी में #ब्रॉन्ज_मेडल अपने नाम किया।#CommonwealthGames #WINNER #Gururaja @thecgf pic.twitter.com/mdbKKUVEJ8
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 30, 2022
वेटलिफ्टर संकेत ने दिलाया सिल्वर
वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। मलेशिया के मोहम्मद अनीद ने गोल्ड जीता। वहीं, सिल्वर मेडल जीतने के बाद संकेत ने कहा कि, वो अपना पदक स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करना चाहेंगे।
संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठा उठाया। उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठाया। संकेत ने क्लीन एंड जर्क में अपने पहले प्रयास में ही 135 किलोग्राम वजन उठाया है। उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम वजन उठाया। वो कुल (113+135) 248 किलोग्राम वजन उठा पाए। वे 248 KG के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा बर्मिंघम
इंग्लैंड तीसरी और बर्मिंघम पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। बर्मिंघम से पहले 1934 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर में राष्ट्रमंडल खेल हो चुके हैं।
वहीं, भारत 18वीं बार इन खेलों में उतरा है। उसने 1930, 1950, 1962 और 1986 में हिस्सा नहीं लिया था।
8 अगस्त तक चलेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स
11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे।