ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

पेट्रोल पर वैट लगाने वाला देश का पांचवां राज्य बना मध्य प्रदेश, वैट के ऊपर वसूल रहे सेस, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की मार

इन दिनों पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से लोग काफी परेशान रहते हैं। इस कारण सरकार को काफी आलोचना और आरोपों को भी झेलना पड़ता है। इसी बीच लोकसभा में किए गए एक सवाल से ये जानकारी सामने आई है की पेट्रोल, डीजल पर टैक्स लगाने के मामले में मध्य प्रदेश देश में पांचवां राज्य है। इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक भी शामिल है। 

एमपी में वैट के ऊपर वैट, फिर 1% उपकर  

मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर कई तरह के टैक्स लगाए जा रहे हैं। पेट्रोल पर 29% वैट, 2.5 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त वैट और 1% उपकर (cess) लिया जाता है। वहीं, डीजल पर 19% वैट, 1.5 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त वैट और 1% उपकर वसूला जा रहा है।

अंडमान-निकोबार में पेट्रोल पर सबसे कम टैक्स 

  • अंडमान-निकोबार द्वीप समूह: पेट्रोल और डीजल पर सिर्फ 1% टैक्स (देश में सबसे कम)।
  • लक्षद्वीप: पेट्रोल और डीजल पर 10-10% वैट।
  • दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव:

पेट्रोल पर 12.75% वैट।

डीजल पर 13.50% वैट।

  • मेघालय:

पेट्रोल: 13.50% वैट या 13.50 रुपए प्रति लीटर (जो भी ज्यादा हो) + 10 पैसे प्रति लीटर प्रदूषण अधिभार।

डीजल: 5% वैट या 9.50 रुपए प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) + 10 पैसे प्रति लीटर प्रदूषण अधिभार।

  • गुजरात:

पेट्रोल: 13.7% वैट + 4% टाउन रेट उपकर।

डीजल: 14.9% वैट + 4% टाउन रेट उपकर।

मध्य प्रदेश में पिछले 10 दिनों में डीजल के दाम

मध्य प्रदेश में आज डीजल के दाम 92.69 रुपए प्रति लीटर है। पिछले महीने की आखिरी तारीख को इसकी औसत कीमत 92.74 रुपए प्रति लीटर थी, यानी इसमें 0.05% की मामूली गिरावट आई है। पिछले 10 दिनों में डीजल की औसत कीमत भी 92.69 रुपए प्रति लीटर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button