ताजा खबरराष्ट्रीय

बंगाल में गर्मी का कहर : CM ममता बनर्जी का ऐलान- सोमवार से शनिवार तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने भीषण गर्मी के चलते राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया है। सोमवार 17 अप्रैल से 22 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, “लोगों के लिए कोई व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है। मैं सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शनिवार तक अवकाश देने के लिए आवेदन कर रही हूं।” सरकार जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगी।

अगले सात दिनों तक लू चलने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि, पूरे राज्य में सोमवार से गर्मी बढ़ेगी जिससे लू लगने की संभावना बन सकती है। इसी को देखते हुए सीएम ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से गर्मी पड़ रही है। कई लोगों का कहना है कि, बच्चों को असुविधा हो रही है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक लू चलने की संभावना जताई है।

सीएम ममता बनर्जी ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि, वे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक अगर जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकलें।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button