राष्ट्रीय

पुंछ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक जेसीओ और चार जवान शहीद; आतंकियों का समूह घिरा

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सूरनकोट में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों के एक समूह को घेर लिया है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें एक जेसीओ और चार जवान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ अभी जारी है।

मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।

मारे गए दो आतंकी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपुरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ(द रेजिस्टेंस फ्रंट) का आतंकी था, जोकि शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button