
इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में Apple कंपनी दिल्ली के अधिकारियों द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में आईफोन की नकली एसेसरीज बनाकर बेचने वाले कुछ व्यापारियों खिलाफ कार्रवाई की गई है। आईफोन के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इंदौर में आईफोन के नकली होलोग्राम बनाकर आईफोन के दामों पर यह एसेसरीज बेची जा रही है। इसके बाद तुकोगंज थाना पुलिस द्वारा चार अलग-अलग व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान 1292 नकली आईफोन की एसेसरीज जब्त की गई है।
नकली होलोग्राम लगाकर बेचते थे
थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मुताबिक, देर रात दिल्ली के आईफोन के कुछ अधिकारी थाने पर आए थे। जिन्होंने यह जानकारी दी थी कि उन्हें सूचना मिली है कि थाना क्षेत्र में अलग-अलग व्यापारियों द्वारा आईफोन की नकली एसेसरीज होलोग्राम बनाकर बाजार में बड़ी कीमत पर बेची जा रही है।
इनके खिलाफ मामला किया दर्ज
इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार आरोपी पंकज साहू पिता चंदूलाल साहू (34) सुदामा नगर, रोहित पिता रमेश चौरसिया गौरी नगर, किशोर अटलानी पिता जवाहर अटलानी खातीवाला टैंक, सिद्धार्थ पिता एमपी सिंह मंगल नगर बंगाली को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सभी प्रोडक्ट की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1702601903048130651
(इनपुट – हेमंत नागले)