
प्रयागराज। ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में शिरकत किया। वे यहां त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन भी मौजूद थीं। दोनों को भगवा रंग के पारंपरिक वेशभूषा में देखा गया। कार में बैठे हुए दोनों को कैमरे में कैद किया गया।
डकोटा जॉनसन इससे पहले मुंबई में भी देखी गई थीं, जहां वह सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। माथे पर तिलक और भगवा चुन्नी ओढ़े डकोटा की तस्वीरों को सोशल मीडियो पर खूब पसंद किया गया था। डकोटा को उनकी मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘50 शेड्स ऑफ ग्रे’ के लिए जाना जाता है।
मुंबई-अहमदाबाद में क्रिस का धमाकेदार कॉन्सर्ट
क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले का ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स टूर’ के तहत भारत के टूर की शुरूआत 16 जनवरी की। इस टूर के तहत बैंड ने मुंबई और अहमदाबाद में लाइव परफॉर्मेंस दी। टूर का समापन गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।
क्रिस ने इस मौके पर भारतीय राष्ट्रभक्ति गीतों ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ को गाकर भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने मंच सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
जसप्रीत बुमराह को किया गाना डेडिकेट
अपने अहमदाबाद कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को एक गाना डेडिकेट किया। इस खूबसूरत पल ने भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों को छू लिया। कॉन्सर्ट के समापन पर क्रिस ने ‘भारत माता को सलाम’ कहते हुए अपनी परफॉर्मेंस खत्म की।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- यमुना नदी के पानी को किया गया जहरीला; चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
One Comment